नई दिल्ली: नेता विपक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर सनातन धर्म पर टिप्पणी कर बवाल खड़ा कर दिया है। राहुल गांधी तीन दिवसीय अमेरिकी दौरे पर गए हैं जहां उन्होंने देवी-देवताओं पर टिप्पणी की है। राहुल गांधी कह रहे हैं कि ‘देवता का मतलब ईश्वर नहीं होता।’ इस पर भारतीय जनता पार्टी भड़क गई है […]
नई दिल्ली: नेता विपक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर सनातन धर्म पर टिप्पणी कर बवाल खड़ा कर दिया है। राहुल गांधी तीन दिवसीय अमेरिकी दौरे पर गए हैं जहां उन्होंने देवी-देवताओं पर टिप्पणी की है। राहुल गांधी कह रहे हैं कि ‘देवता का मतलब ईश्वर नहीं होता।’ इस पर भारतीय जनता पार्टी भड़क गई है और इसे हिंदुओं का अपमान बता रही है।
टेक्सास विश्वविद्यालय में छात्रों से बातचीत करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि ‘देवता का मतलब भगवान नहीं होता है।’ राहुल ने बताया कि ‘देवता’ शब्द को अक्सर देवत्व से जोड़कर गलत समझा जाता है। कांग्रेस सांसद ने कहा, ‘भारत में देवता का मतलब दरअसल ऐसा व्यक्ति होता है जिसकी आंतरिक भावनाएं उसकी बाहरी अभिव्यक्ति के समान होती हैं, यानी वह पूरी तरह पारदर्शी व्यक्ति होता है, इसका मतलब भगवान नहीं होता है।
अगर कोई व्यक्ति मुझे वह सब कुछ बताता है जो वह मानता है या सोचता है और उसे खुले तौर पर व्यक्त करता है, तो वह भगवान की परिभाषा है। हमारी राजनीति के बारे में दिलचस्प बात यह है कि आप अपने विचारों को कैसे दबाते हैं, आप अपने डर, लालच या महत्वाकांक्षाओं को कैसे दबाते हैं और आप दूसरे लोगों के डर और महत्वाकांक्षाओं को कैसे देखते हैं।’
बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने कहा, ‘विदेशी धरती पर जाकर भी राहुल गांधी अपनी पुरानी आदत नहीं छोड़ रहे हैं। वह हिंदू संस्कृति, सनातन धर्म, भारत को गाली देना और उसका अपमान करना बंद नहीं करते। उन्होंने आज अद्भुत ज्ञान दिया है। वह कह रहे हैं कि देवता का मतलब भगवान नहीं होता। क्या राहुल गांधी कभी किसी दूसरे धर्म के बारे में ऐसा कह सकते हैं? वह कभी नहीं कहेंगे।’ उन्होंने कहा कि ‘वह कभी भगवान श्री राम को भगवान नहीं मानते। वह देवता को भगवान नहीं मानते। यह वही राहुल गांधी हैं जो कहते हैं कि हिंदू हिंसक हैं। वह कहते हैं कि हमने राम जन्मभूमि आंदोलन को खत्म किया।’
ये भी पढ़ेः-इस हनुमान मंदिर में हिंदू नहीं…मुसलमान करते पूजा, जानें क्या है वजह?
दादा फिरोज को पुण्य तिथि पर राहुल-प्रियंका ने नहीं किया याद, लोग बोले- एहसान फरामोश है गांधी परिवार