नई दिल्ली: फिल्मों में या टीवी सीरियल्स में अक्सर आपने कई ऐसे स्टंटमैन को करतब दिखाते देखा होगा जो स्टंट करते हुए अपनी जान पर खेल जाते हैं। परंतु जब कोई ऐसा ही खतरनाक स्टंट हमारे सामने करता है तो तब जाकर करतब दिखाने वाले के हुनर का अंदाजा लगता है। सोशल मीडिया पर एक […]
नई दिल्ली: फिल्मों में या टीवी सीरियल्स में अक्सर आपने कई ऐसे स्टंटमैन को करतब दिखाते देखा होगा जो स्टंट करते हुए अपनी जान पर खेल जाते हैं। परंतु जब कोई ऐसा ही खतरनाक स्टंट हमारे सामने करता है तो तब जाकर करतब दिखाने वाले के हुनर का अंदाजा लगता है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स ऐसा करतब करते हुए दिखाई दे रहा है जो आपको काफी हैरत में डाल देगा।
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखने के बाद लोग काफी हैरान हो गए हैं। वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि एक शख्स साइकिल पर चढा हुआ है और उसको चला रहा है। शख्स के आस-पास लोगों की काफी भीड़ जमा है। वीडियो में दिख रहा शख्स लोगों को अपना करतब दिखा रहा है। वीडियो में आप आगे देखेंगे कि शख्स साइकिल पर आधा लेटकर नीचे से बिना जमान को हाथ लगाए नोट को पकड़ने की कोशिश करता है। इसके बाद वह थोड़ा और झुकता है और बिना नीचे गिरे नोट को उठा लेता है। शख्स इतना बेहतरीन तरीके से इस स्टंट को पूरा करता है कि इसको देखने के बाद आप टीवी पर दिखने वाले स्टंटबाजों को भूल जाएंगे।
सोशल मीडिया पर (@official_satyam_bharti) के नाम से इस वीडियो को शेयर किया गया है। वायरल होने के बाद वीडियो पर अभी तक 32 लाख व्यूज आ चुके हैं। वीडियो पर कई लोग कमेंट कर के अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने वीडियो पर कमेंट कर के लिखा है कि “किस्मत महलों में राज करती है और हुनर सड़कों पर तमाशा करता है”। एक और यूजर ने वीडियो पर कमेंट कर के लिखा है कि “ये बचपन की यादें हैं”। एक और अन्य यूजर ने वीडियो पर कमेंट कर के लिखा है कि ऐसे असल कलाकार अब बहुत कम रह गए हैं।
View this post on Instagram
Also Read…
दिल्ली में मंकी पॉक्स का खतरा, सफदरजंग अस्पताल में तैयार हाई-सिक्योरिटी आइसोलेशन वार्ड
इन 4 राशियों की बदलने वाली आज किस्मत, भाग्य का मिलेगा पूरा सहयोग, बरसेगी श्री गणेश की कृपा