Advertisement

हम तो है ही गुलाबी…तुमको भी बना दूंगी गुलाबी, यूपी की दो महिलाओं ने मचा दिया बवाल

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए लोग किसी भी अजीब हरकत को करने से बाज नहीं आते. अधिक से अधिक व्यूज, लाइक और शेयर के लिए लीक से हटकर की गई मेहनत कई बार रंग भी लाती है.

Advertisement
हम तो है ही गुलाबी…तुमको भी बना दूंगी गुलाबी, यूपी की दो महिलाओं ने मचा दिया बवाल
  • September 8, 2024 4:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए लोग किसी भी अजीब हरकत को करने से बाज नहीं आते. अधिक से अधिक व्यूज, लाइक और शेयर के लिए लीक से हटकर की गई मेहनत कई बार रंग भी लाती है. इस बार रंग को लेकर ही इंटरनेट पर मचे बवाल की बात कर रहे हैं क्योंकि यूपी की राजधानी लखनऊ की मेकअप आर्टिस्ट सारा खान और अपेक्षा गुरनानी अपनी महंगी एसयूवी के लिए रंग की बोल्ड से इंटरनेट पर खूब चर्चा बटोर रही हैं.

महंगी एसयूवी के कलर मोडिफिकेशन

दरअसल मेकअप आर्टिस्ट सारा खान और अपेक्षा गुरनानी ने इंस्टाग्राम पर एक रील शेयर की है, जिसमें उनकी स्कॉर्पियो-एन और एसयूवी महिंद्रा थार को गुलाबी रंग में दिखाया गया है. वहीं इस रील में दोनों अपना परिचय देते हुए दावा करती हैं कि जब राजधानी लखनऊ की किसी सड़क से उनकी गाड़ी गुजरती हैं तो लोग दंग होकर साइड हट जाते हैं. इस रील में सारा खान और अपेक्षा गुरनानी अपनी-अपनी महंगी कारों की तरफ इसारा करते हुए कहती हैं, इससे पुरुषों को नफरत हो रही है लेकिन उनका वैलिडेशन मांग ही कौन रहा है?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sarah Khan (@the_game_of_makeup)

हम यूपी की लड़कियां हैं

वहीं पिंक ड्रेस में दिख रही दोनों मेकअप आर्टिस्ट ने कैप्शन में लिखा है कि बेझिझक कमेंट करें, “कैश ऑन डिलीवरी पर मीशो की कार्दशियन”. इस वीडियो में दोनों महिलाएं कह रही हैं कि गाड़ी की कलर पर नहीं उसके मॉडल को देखिए. लड़कियों के लिए गाड़ियों में कलर विकल्प नहीं होता इसलिए हम अपने विकल्प खुद तय करते हैं क्योंकि हम यूपी की लड़कियां हैं. वहीं वीडियो में गाड़ियों के स्टंट से डरकर एक कुत्ते के भागने का सीन भी देखा जा सकता है.

ये भी पढ़े : अंबाला शहर विधानसभा पर क्या असीम गोयल लगा पाएंगे जीत की हैट्रिक

Advertisement