नई दिल्ली। बांग्लादेश में शेख हसीना के इस्तीफे के बाद से हिन्दू समुदाय निशाने पर हैं। हाल ही में बांग्लादेश में उत्सव मंडल नाम के युवक को पुलिस स्टेशन के अंदर उग्र भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला और पुलिस तमाशा देखती रही। वहीं अब गणेश चतुर्थी पर भी कट्टरपंथियों ने तांडव मचाया है। चटगांव में […]
नई दिल्ली। बांग्लादेश में शेख हसीना के इस्तीफे के बाद से हिन्दू समुदाय निशाने पर हैं। हाल ही में बांग्लादेश में उत्सव मंडल नाम के युवक को पुलिस स्टेशन के अंदर उग्र भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला और पुलिस तमाशा देखती रही। वहीं अब गणेश चतुर्थी पर भी कट्टरपंथियों ने तांडव मचाया है। चटगांव में भगवान गणेश की मूर्ति ले जा रहे हिंदू श्रद्धालुओं पर हमला किया गया।
घटना गणेश चतुर्थी के एक दिन पहले की बताई गई है। रिपोर्ट के मुताबिक बतरगली धवपरा सर्वजनिन पूजा समिति के सदस्य कारीगर उत्तम पाल के यहां से भगवान गणेश की मूर्ति लेकर जा रहे थे। हिंदू जैसे ही मोमिन रोड पर पहुंचे, वहां मौजूद मुस्लिमों ने श्रद्धालुओं पर गर्म पानी फेंकने शुरू कर दिए। कट्टरपंथियों ने भगवान गणेश की मूर्ति तोड़ दी और खौलता हुआ पानी मूर्ति पर फेंक दिया। कदम मुबारक मस्जिद के पास यह हमला किया गया।
बता दें कि शेख हसीना के देश छोड़ने के बाद लगातार हिन्दुओं पर हमले हो रहे हैं। हिन्दुओं के पर्व-त्यौहार में अड़चन पैदा की जा रही है। अब तक 60 से अधिक हिंदू शिक्षकों और प्रोफसरों ने इस्तीफा दे दिया है। उनपर दबाव बनाकर इस्तीफा लिया जा रहा है। कई हिन्दुओं को जान से मार दिया गया है। लड़कियों को घर से उठा ले रहे हैं। यूनुस सरकार ख़ामोशी से तमाशा देख रही है।
मोदी से मिलने के लिए बेकरार मोहम्मद यूनुस, नाराज भारत नहीं दे रहा कोई भाव