Advertisement

कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ पोस्टपोन, विद्या बालन निभाने वाली थीं इंदिरा गांधी का किरदार

मुंबई: कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर बड़ा ऐलान हुआ है। तमाम विवादों के बाद फिल्म की रिलीज पोस्टपोन कर दी गई है। कंगना ने शुक्रवार को ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी और कहा कि जल्द ही फिल्म की नई रिलीज डेट का ऐलान करेंगी। कंगना का कहना है कि यह बताते […]

Advertisement
कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ पोस्टपोन, विद्या बालन निभाने वाली थीं इंदिरा गांधी का किरदार
  • September 7, 2024 11:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

मुंबई: कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर बड़ा ऐलान हुआ है। तमाम विवादों के बाद फिल्म की रिलीज पोस्टपोन कर दी गई है। कंगना ने शुक्रवार को ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी और कहा कि जल्द ही फिल्म की नई रिलीज डेट का ऐलान करेंगी। कंगना का कहना है कि यह बताते हुए उन्हें दुख हो रहा है, लेकिन वह जल्द ही अपडेट्स साझा करेंगी। फिल्म में कंगना भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं, जिसे लेकर सिख समुदाय ने विरोध जताया था।

बुक के किये थे राइट्स हासिल

हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब इंदिरा गांधी पर आधारित फिल्म बनाने का ऐलान हुआ हो। बता दें, 2018 से पहले विद्या बालन ने भी इसी विषय पर फिल्म बनाने का विचार किया था। उन्होंने सागरिका घोष की किताब ‘इंदिरा: इंडियाज मोस्ट पावरफुल प्राइम मिनिस्टर’ के राइट्स हासिल किए थे। वहीं विद्या का सपना था कि वह इंदिरा गांधी का किरदार पर्दे पर निभाएं और उनके पति सिद्धार्थ रॉय कपूर इस प्रोजेक्ट को अपने बैनर तले प्रोड्यूस करने वाले थे। हालांकि 2019 में विद्या ने एक इंटरव्यू में बताया था कि इस प्रोजेक्ट को वेब सीरीज के रूप में बनाने का प्लान किया गया था. वहीं इसका निर्देशन ‘द लंचबॉक्स’ फेम रितेश बत्रा कर रहे थे।

‘थलायवी’ फिल्म को ठुकराया

विद्या बालन ने यह भी खुलासा किया था कि उन्होंने इस दौरान तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता पर आधारित फिल्म ‘थलायवी’ का प्रस्ताव ठुकरा दिया था. इसका कारण यह था कि वह इंदिरा गांधी के किरदार पर फोकस करना चाहती थीं। बाद में कंगना ने ‘थलायवी’ में जयललिता का किरदार निभाया और अब ‘इमरजेंसी’ में इंदिरा गांधी का रोल कर रही हैं। ‘इमरजेंसी’ का ट्रेलर जारी होने के बाद सिख समुदाय ने फिल्म पर आपत्ति जताई और सेंसर बोर्ड से इसे सर्टिफिकेट न देने की मांग की। वहीं इस मामले की अगली सुनवाई 19 सितंबर को होगी।

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड के सितारों ने किया गणपति बप्पा का स्वागत, देखें वीडियो

Advertisement