हरियाणा : गुरूग्राम विधानसभा सीट पर कांग्रेस और बाजेपी के बीच जंग,जानें चुनावी समीकरण Haryana: War between Congress and BJP on Gurugram assembly seat, know the electoral equation
नई दिल्ली : हरियाणा में विधानसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है.हरियाणा में चुनाव की तारीख बदल गई है.अब राज्य में 1 अक्टूबर की जगह 5 अक्टूबर को मतदान होगा. वहीं नतीजे आठ को घोषित किए जाएंगे.आज हम आपको गुड़गांव विधानसभा सीट के बारे में बताने जा रहे हैं. यह गुड़गांव जिले के तहत आती है. 2019 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के सुधीर सिंगला ने 33315 मतों के अंतर से मोहित ग्रोवर एक निर्दलीय को हराकर सीट जीती थी. बीजेपी ने 67 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है .बीजेपी ने गुरूग्राम विधानसभा सीट से श्री मुकेश शर्मा को टिकट दिया है. मुकेश शर्मा ब्राह्मण समुदाय से आते है.
गुरूग्राम विधानसभा सीट पर अभी तक 13 बार चुनाव हुए है. जिसमें बीजेपी ने तीन बार जीत हासिल की है.वहीं कांग्रेस ने 6 बार जीत दर्ज की है. वहीं जनता पार्टी ने एक बार जीत हासिल की है .इसके अलावा निर्दलीय उम्मीदवार ने दो बार चुनाव जीता है. गुरुग्राम विधानसभा सीट की बात करे तो सबसे ज्यादा पंजाबी मतदाता हैं यहां पर दूसरे नंबर पर वैश्य समुदाय के मतदाता हैं. भाजपा ने पिछले दो चुनावों में वैश्य समुदाय को ही टिकट दिया और दोनों बार बीजेपी को जीत मिली है
गुरूग्राम विधानसभा सीट एक समान्य श्रेणी की विधानसभा सीट है.अनुसूचित जाति मतदाताओं की संख्या लगभग 35,110 है.जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 9.71 % है.मुस्लिम मतदाताओं की संख्या लगभग 10,847 है. वहीं ग्रामीण मतदाता की संखाय लगभग 0 % है .वहीं शहरी मतदाताओं की संख्या लगभग 361,581 है .जो 2011 की जनगणना के मुताबिक लगभग 100 % है.2019 के विधानसभा चुनाव के मुताबिक गुरूग्राम की कुल मतदाता की संख्या 361,581 है.वहीं इस सीट पर पंजाबी समुदाय की संख्या अच्छी-खासी है. वहीं दूसरे नबंर पर वैश्य समुदाय के मतदाता है.
2019 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के सुधीर सिंगला ने जीत हासिल की थी.उन्हें 81,953 वोट मिले थे.उनका वोट प्रतिशत 43.33% था. वहीं दूसरे नबंर पर निर्दलीय उम्मीदवार मोहित ग्रोवर थे .उन्हें 48,638 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 25.72% था. वहीं तीसरे नबंर पर कांग्रेस के सुखबीर कटारिया थे उन्हें 23,126 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 12.23% था.
ये भी पढ़े : हरियाणा :रतिया विधानसभा सीट पर जनता क्या फिर देगी बीजेपी को मौका ?