Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • नशे में हम नहीं… मदहोश को होकर टीचर आया स्कूल, फिर बच्ची के साथ…. दर्द से बुरा हाल

नशे में हम नहीं… मदहोश को होकर टीचर आया स्कूल, फिर बच्ची के साथ…. दर्द से बुरा हाल

रतलाम: बीते दिनों यूपी के एक स्कूल से वारदात सामने आई थी, जहां लंच में  नॉनवेद लाने पर प्रिंसिपल ने बच्चे को निकाल दिया. वहीं इस समय मध्य प्रदेश के रतलाम के सरकारी स्कूल के टीचर पर छात्रा की बाल चोटी काटने का आरोप लगा है. वहीं आरोप है कि टीचर शराब के नशे में […]

Advertisement
नशे में हम नहीं… मदहोश को होकर टीचर आया स्कूल, फिर बच्ची के साथ…. दर्द से बुरा हाल
  • September 7, 2024 3:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

रतलाम: बीते दिनों यूपी के एक स्कूल से वारदात सामने आई थी, जहां लंच में  नॉनवेद लाने पर प्रिंसिपल ने बच्चे को निकाल दिया. वहीं इस समय मध्य प्रदेश के रतलाम के सरकारी स्कूल के टीचर पर छात्रा की बाल चोटी काटने का आरोप लगा है. वहीं आरोप है कि टीचर शराब के नशे में होने की वजह से उसने बच्ची का बाल काट दिया.

 

बाल काट दिया

 

बता दें कि आप वीडियो में देख सकते है बच्ची रो रही है और टीचर बाल काट रहा है. इसी दौरान जो शख्स वीडियो बना रहा था, तो टीचर कहता है कि  जो करना है कर लेना. हालांकि इस संबंध में टीचर को सस्पेंड कर दिया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक, रावटी के प्राइमरी स्कूल सेमल खेड़ी-2 में टीचर ने कैंची से छात्रा की चोटी काट दी.

 

 

शोर मचने लगा

 

वह नशे में धुत स्कूल पहुंचा था. इस दौरान छात्रा रो रही थी, लेकिन वो बाल काट रहा था. स्कूल में बच्ची के रोने का शोर सुनकर पास ही मौजूद शख्स वहां पहुंचा और इस पर आपत्ति जताई. कलेक्टर राजेश बाथम ने कहा कि शिक्षक का आचरण मर्यादाहीन और पद की गरिमा के विरोध है. उसके खिलाफ केस दर्ज करने की कार्रवाई हो रही है. वहीं यह मामला बुधवार का है, लेकिन मामला का पर्दाफाश गुरुवार को हुआ. वीडियो में दिख रहा है कि टीचर वीर सिंह मईड़ा के हाथ में कैंची लिया हुआ है. वहीं पास ही 5वीं की एक छात्रा खड़ी है. वह लगातार रो रही है. वहीं उसके पास ही एक और छात्र भी खड़ा नजर आ रहा है.

 

घर से आया था

 

स्कूल के पास रहने वाले एक शख्स ने बताया कि उस दौरान मैं घर पर था. अचानक स्कूल के 5-6 बच्चों के चिल्लाने की आवाज आने लगी. जब आकर देखा, तो टीचर वीर सिंह कैंची से बच्ची के बाल काट रहे थे. उनसे पूछा तो उन्होंने कहा कि ये लोग पढ़ते नहीं हैं. कलेक्टर राजेश बाथम ने मामला सामने आने के बाद सहायक आयुक्त (आदिम जाति) रंजना सिंह को जांच करने का आदेश दिए थे. वहीं गुरुवार को आदिम जाति कल्याण विभाग के अधिकारी जांच करने  पहुंचे. साथ ही साथ उन्होंने बच्ची का बयान भी लिया. इस दौरान पीड़ित बच्ची ने अफसरों को अपनी कटी हुई चोटी दिखाई.

 

ये भी पढ़ें: कड़ा निकाल… छात्रा की लड़कियों के गिरोह ने की पिटाई, लाते और घुसों की हुई बारिश

 

Advertisement