Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • हरियाणा: कांग्रेस ने जेल में बंद इस नेता को दिया टिकट, भड़क गई बीजेपी

हरियाणा: कांग्रेस ने जेल में बंद इस नेता को दिया टिकट, भड़क गई बीजेपी

चंडीगढ़/नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है. इस लिस्ट में कुल 31 नाम हैं, जिनमें पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा और रेसलर विनेश फोगाट शामिल हैं. बता दें कि कांग्रेस की लिस्ट में जेल में बंद एक नेता का नाम भी शामिल है. […]

Advertisement
हरियाणा: कांग्रेस ने जेल में बंद इस नेता को दिया टिकट, भड़क गई बीजेपी
  • September 6, 2024 10:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

चंडीगढ़/नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है. इस लिस्ट में कुल 31 नाम हैं, जिनमें पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा और रेसलर विनेश फोगाट शामिल हैं. बता दें कि कांग्रेस की लिस्ट में जेल में बंद एक नेता का नाम भी शामिल है.

इस नेता का नाम सुरेंद्र पंवार है. ईडी केस में फंसे सुरेंद्र पंवार फिलहाल जेल में बंद हैं. उन्हें सोनीपत सीट से उम्मीदवार बनाया गया है. 2019 में उन्होंने इसी सीट से जीत हासिल की थी. बता दें कि सुरेंद्र को टिकट देने पर बीजेपी भड़क गई है. भाजपा ने इसे कांग्रेस द्वारा भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाला कदम बताया है.

कांग्रेस की लिस्ट-

– कालका: प्रदीप चौधरी
– नारायणगढ़: शैले चौधरी
– साढौरा (एससी): रेनू बाला
– रादौर: बिशन लाल सैनी
– लाडवा: मेवा सिंह
– शाहबाद (एससी): राम करण
– नीलोखेड़ी (एससी): धर्मपाल गोंदर
– असंध: एस. शमशेर सिंह गोगी
– समालखा: धर्म सिंह छोकर
– खरखौदा (एससी): जयवीर सिंह
– सोनीपत: सुरेंद्र पंवार
– गोहाना: जगबीर सिंह मलिक
– बरोदा: इंदुराज सिंह नरवाल
– जुलाना: विनेश फोगाट
– सफीदों: सुभाष गांगोली
– कालांवाली (एससी): शीशपाल सिंह
– डबवाली: अमित सिहाग
– गढ़ी सांपला-किलोई: भूपिंदर सिंह हुड्डा
– रोहतक: भारत भूषण बत्रा
– कलानौर (एससी): शकुंतला खटक
– बहादुरगढ़: राजिंदर सिंह जून
– बादली: कुलदीप वत्स
– झज्जर (एससी): गीता भुक्कल
– बेरी: डॉ. रघुवीर सिंह कादियान
– महेंद्रगढ़: राव दान सिंह
– रेवाड़ी: चिरंजीव राव
– नूंह: आफताब अहमद
– फिरोजपुर झिरका: मामन खान
– पुनहाना: मो. इलियास
– होडल (एससी): उदय भान
– फरीदाबाद एनआईटी: नीरज शर्मा

यह भी पढ़ें-

हरियाणा बीजेपी में बगावत से टेंशन में मोदी-शाह, दिल्ली में बुलाई इमरजेंसी मीटिंग

Advertisement