Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • ‘कमली कमली’ गाने पर डांस करना लड़की को पड़ा भारी, यूजर्स बोले-‘बहन पढ़ लें’

‘कमली कमली’ गाने पर डांस करना लड़की को पड़ा भारी, यूजर्स बोले-‘बहन पढ़ लें’

नई दिल्ली : फिल्म ‘धूम 3’ के गाने ‘कमली कमली’ पर कैटरीना कैफ ने बहुत ही लाजबाव डांस किया था। इस डांस को देख हर कोई दंग रह गया। इस गाने पर मूव्स के मामले में कोई कैटरीना से मुकाबला करने के बारे में सोच भी नहीं सकता। यह सोच सिर्फ इंदौर की आईपीएस एकेडमी […]

Advertisement
‘कमली कमली’ गाने पर डांस करना लड़की को पड़ा भारी, यूजर्स बोले-‘बहन पढ़ लें’
  • September 6, 2024 8:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली : फिल्म ‘धूम 3’ के गाने ‘कमली कमली’ पर कैटरीना कैफ ने बहुत ही लाजबाव डांस किया था। इस डांस को देख हर कोई दंग रह गया। इस गाने पर मूव्स के मामले में कोई कैटरीना से मुकाबला करने के बारे में सोच भी नहीं सकता। यह सोच सिर्फ इंदौर की आईपीएस एकेडमी की एक लड़की ने रखा। उस लड़की ने ऐसा डांस किया कि वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया।

इंस्टाग्राम हैंडल its_.shubhi._ पर शेयर किया गया है। वीडियो के साथ लिखा है- ‘आईपीएस एकेडमी इंदौर की कमली गर्ल’। वीडियो में आप देखेंगे कि लड़की ने सफेद शर्ट, ग्रे ट्राउजर और टाई पहनी हुई है। आसपास सिर्फ स्टूडेंट ही नजर आ रहे हैं। हर कोई लड़की को घेरकर उसका डांस देख रहा है। वीडियो किसी फंक्शन का लग रहा है।

वीडियो पर 12 M व्यूज मिला

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by SHUBHI💋❣️ (@its_.shubhi._)

 

टीचर्स भी वहां कुर्सियों पर बैठे हैं। लड़की अचानक भीड़ से निकलकर आती है और डांस करना शुरू कर देती है। हर जगह मौजूद छात्र उसका उत्साहवर्धन करते नजर आते हैं। टीचर्स भी उसकी परफॉर्मेंस से काफी खुश नजर आते हैं। वीडियो इस हद तक वायरल हो रहा है कि इसे खबर लिखे जाने तक 12 M व्यूज मिल चुके हैं। इस वीडियो पर यूजर्स ने कमेंट किया कि कैटरीना कैफ की कॉम्पिटिटर आ गई, दूसरे ने लिखा-“पढाई पर ध्यान देने को कहा हैं।

यह भी पढ़ें :-

सुहागरात के दिन दूल्हे ने कर दिया चौपट! नहीं कर पाया फीलिंग कंट्रोल, देखें वीडियो

टीचर्स डे के दिन बच्ची के काट दिए बाल, नशे में धुत शिक्षक का वीडियो वायरल

जापान की लग्जरी ट्रेन! देखते ही करने लगेगा सफर पर जाने का मन, देखिए वीडियो

Advertisement