बिहार पहुंचे नड्डा से ये क्या बोल गए नीतीश! उधर राजद के साथ खिला रहे अलग गुल

पटना/नई दिल्ली: बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने शुक्रवार को राजधानी पटना में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की है. इस मीटिंग के दौरान सीएम नीतीश से नड्डा से बड़ी बात कही, जिसपर सियासी गलियारों में खूब चर्चा हो रही है. सीएम नीतीश कुमार का बयान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीजेपी अध्यक्ष […]

Advertisement
बिहार पहुंचे नड्डा से ये क्या बोल गए नीतीश! उधर राजद के साथ खिला रहे अलग गुल

Vaibhav Mishra

  • September 6, 2024 5:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

पटना/नई दिल्ली: बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने शुक्रवार को राजधानी पटना में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की है. इस मीटिंग के दौरान सीएम नीतीश से नड्डा से बड़ी बात कही, जिसपर सियासी गलियारों में खूब चर्चा हो रही है.

सीएम नीतीश कुमार का बयान

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात के दौरान कहा कि हम दो बार उधर (राजद-कांग्रेस के साथ) चले गए थे. उस वक्त गलती हो गई थी, लेकिन अब कभी नहीं जाएंगे. बिहार में जेडीयू और बीजेपी ने मिलकर काफी काम किया है.

पटना में चली रही अलग चर्चा

बता दें कि सीएम नीतीश कुमार ने भाजपा अध्यक्ष के सामने भले ही एनडीए में बने रहने की बात की हो. लेकिन पटना के सियासी गलियारों में इस वक्त अलग ही चर्चा चल रही है. बताया जा रहा है कि जेडीयू के दो नेताओं ने राजद के एक वरिष्ठ नेता से काफी लंबी मुलाकात की है. करीब दो घंटे चली इस मुलाकात में दोनों दलों के फिर से साथ आने की संभावनाओं पर चर्चा हुई. हालांकि, ये सिर्फ चर्चाएं भर हैं, अभी तक इसे लेकर दोनों ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

यह भी पढ़ें-

बिहार में पुल गिरने की खुली पोल! ठेकेदार ने बताई असली वजह, देखिए Video

Advertisement