Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • ट्रेन से जा रहे बुजुर्ग की फंसी जान, रील बना रहा छपरी आया काम, बचाई जान

ट्रेन से जा रहे बुजुर्ग की फंसी जान, रील बना रहा छपरी आया काम, बचाई जान

नई दिल्ली: रील बनाने का क्रेज युवाओं में तेजी से बढ़ रहा है. कभी कभी क्रिएटर रील बनाने के चक्कर में अपनी जान को जोखिम में डाल लेते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं. इस वायरल वीडियो में युवक रील बना रहा होता है तभी उसकी नजर […]

Advertisement
ट्रेन से जा रहे बुजुर्ग की फंसी जान, रील बना रहा छपरी आया काम, बचाई जान
  • September 6, 2024 4:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली: रील बनाने का क्रेज युवाओं में तेजी से बढ़ रहा है. कभी कभी क्रिएटर रील बनाने के चक्कर में अपनी जान को जोखिम में डाल लेते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं. इस वायरल वीडियो में युवक रील बना रहा होता है तभी उसकी नजर एक बुजुर्ग पर पड़ती है जिसकी जान खतरे में दिखती है. फरिश्ता बनकर युवा आगे आया और बुजुर्ग की जान बचा ली.

दरअसल बुजुर्ग चलती हुई ट्रेन से बैलेंस बिगड़ने के बाद गिर जाता है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा हैं। सोशल मीडिया एक्स पर @Bhincharpooja पर शेयर किया गया। इस वीडियो में साफ दिख यहा है की ट्रेन लगभग अपनी स्पीड पकड़ चुकी है और एक युवक प्लेटफॉर्म पर ही रील बनने के लिए डांस कर रहा है।

रील्स बनाने वाले भी काम आ जाते हैं

 

अचानक चलती हुई ट्रेन से एक बुजुर्ग गिर जाता हैं। डांस कर रहे युवक ने तुरंत सब कुछ छोड़कर उन्हें पकड़ता है और बड़ा हादसा होने से बचा लेता हैं। अगर युवक मौके पर मैजूद नहीं होता तो शख्स जान जा सकती थी। यह अच्छी बात थी कि उन्हें मौके पर बचा लिया गया। इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा ‘ कभी कभी रील्स बनाने वाले भी काम आ जाते हैं। रील के चक्कर में बुजुर्ग की बची जान।’

यूजर्स का कमेंट

इस क्लिप को अब तक 4 लाख 20 हजार से अधिक व्यूज मिल चुके हैं। कई लोगों ने कमेंट कर युवक के प्रेजेंस ऑफ माइंड की तारीफ की है। एक यूजर ने लिखा है-चलो आज छपरी भाईसाहब के लिए थोड़ा सा सम्मान बढ़ गया दिल में। दूसरे ने लिखा है- कुछ तो काम आया ये। तीसरे ने लिखा है-लेकिन ऐसे चांस कम ही होते हैं.

यह भी पढ़ें :-

इस मंडी में मां- बाप लगाते हैं बेटियों की बोली; आलू गोभी की तरह बिकती लड़कियां, अपनी पसंद से दुल्हन खरीदते हैं मर्द

Advertisement