ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री जेबी पटनायक का निधन

भुवनेश्वर. ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री और असम के पूर्व राज्यपाल जानकी बल्लभ पटनायक का मंगलवार को निधन हो गया. 89 वर्षीय पटनायक ने मंगलवार तड़के तीन बजे आखिरी सांस ली. वह एक निजी अस्पताल में भर्ती थे. पटनायक सोमवार को तिरुपति राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय में आयोजित एक सम्मेलन में हिस्सा लेने तिरुपति पहुंचे थे, जहां वह मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित थे.

Advertisement
ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री जेबी पटनायक का निधन

Admin

  • April 21, 2015 5:16 am Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

भुवनेश्वर. ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री और असम के पूर्व राज्यपाल जानकी बल्लभ पटनायक का मंगलवार को निधन हो गया. 89 वर्षीय पटनायक ने मंगलवार तड़के तीन बजे आखिरी सांस ली. वह एक निजी अस्पताल में भर्ती थे. पटनायक सोमवार को तिरुपति राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय में आयोजित एक सम्मेलन में हिस्सा लेने तिरुपति पहुंचे थे, जहां वह मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित थे.

ओडिशा के खोरढा जिले के रामेश्वर गांव में तीन जनवरी 1927 को जन्मे पटनायक असम के राज्यपाल के रूप में सेवा देने के बाद बीते साल दिसंबर में ओडिशा लौटे थे. वह 1980-1989 तक दो बार ओडिशा के मुख्यमंत्री रहे थे और 1995-1999 में तीसरी बार मुख्यमंत्री के रूप में राज्य की बागडोर संभाली थी. 2004-2009 तक वह ओडिशा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष भी रह चुके थे.

Tags

Advertisement