पटना: बिहार कुछ न कुछ बातों को लेकर हमेशा सुर्खियों में बना ही रहता है. वैसे तो हम बचपन में भी एक कहावत सुने ही होंगे कि एक बिहारी सब पे भारी. जी हां… इस समय भी कुछ इसी तरह का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें हजारों की संख्या में स्थानीय लोग डांस देखने […]
पटना: बिहार कुछ न कुछ बातों को लेकर हमेशा सुर्खियों में बना ही रहता है. वैसे तो हम बचपन में भी एक कहावत सुने ही होंगे कि एक बिहारी सब पे भारी. जी हां… इस समय भी कुछ इसी तरह का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें हजारों की संख्या में स्थानीय लोग डांस देखने के लिए बालकनी, पेड़ और इमारतों की छतों पर चढ़ गए हैं. वहीं कुछ लोग को देखा जा सकता है कि स्टेज के आसपास और सड़क किनारे भी खड़े हैं.
बता दें कि करीब 100 लोग टीन की छत पर खड़े होकर आर्केस्ट्रा डांस का लुफ्त उठाते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं तभी अचानक टीन की छत गिर जाती है गई और उसके नीचे खड़े कई लोग उसके चपेट में आ जाते हैं.
#BIGBREAKING : Major #Accident during Mahavir Mela in Chapra. Thousands of people had gathered to watch the #orchestra in the fair, suddenly the balcony of a house #collapsed
More than 100 people were injured. More details awaited #Chapra #Bihar #MahavirMela… https://t.co/27mv9OVr6V pic.twitter.com/fPkdN1hKol
— Indian Observer (@ag_Journalist) September 4, 2024
वहीं छत के अचानक गिरने के बाद भगदड़ मच जाती है और लोग चीखने-चिल्लाने लगते हैं. हालांकि जैसे ही घटना की सूचना पुलिस को मिलती है वैसे ही मौके पर पहुंचकर और घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया.