भीख मांगने वाले से पंगा लेना पड़ा भारी! असलियत जानते ही फटी रह गई आंखें

नई दिल्ली: इस दुनिया में कई ऐसे लोग हैं जिन्हें गरीबी-अमीरी से कोई फर्क नहीं पड़ता. ऐसे लोगों के लिए सभी लोग बराबर होते हैं लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो गरीबों को देखकर नहीं चाहते हैं.

Advertisement
भीख मांगने वाले से पंगा लेना पड़ा भारी! असलियत जानते ही फटी रह गई आंखें

Deonandan Mandal

  • September 3, 2024 10:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली: इस दुनिया में कई ऐसे लोग हैं जिन्हें गरीबी-अमीरी से कोई फर्क नहीं पड़ता. ऐसे लोगों के लिए सभी लोग बराबर होते हैं लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो गरीबों को देखकर नहीं चाहते हैं. उन्हें गरीब लोग नहीं सुहाते. इससे जुड़ी एक वीडियो खूूब से वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़का बाजार में फटे कपड़ों में घूम रहा है और सहायता के लिए लोगों से कुछ पैसे मांग रहा है. ये जैसे ही सहायता मांगने के लिए लड़कियों के पास जाता है तो वो छी-छी करती हुईं उससे दूर हट जाती हैं. इस लड़के की सहायता पुरुष भी नहीं करते, लेकिन कुछ ही समय में भीख मांगने वाले लड़के की सच्चाई सबके सामने आ जाती है और लोग हैरान हो जाते हैं.

कुछ लड़कियां से भीख मांगता है लड़का

इस वीडियो में देख सकते हैं कि बाजार में फटे टी-शर्ट में एक लड़का घूम रहा है और इस दौरान कुछ लड़कियां से लड़का भीख मांगता है. ब्लूटीशर्ट वाली लड़की उस लड़के को देखती है लेकिन वहां मौजूद पीले शूट वाली महिला उससे दूर हट जाती है. तब लड़का परेशान होकर एक कपल से पैसे मांगता है, लेकिन उससे भी कुछ नहीं मिलता है. इसके बाद वो कई और लोगों से मदद मांगता है, लेकिन कोई सहायता नहीं करता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sachin Singh (@lappusachin295)

लड़के को कोई फर्क नहीं पड़ता

लेकिन इसके बावजूद भी लड़के को कोई फर्क नहीं पड़ता वो लगातार सहायता के लिए इधर-उधर भटकता रहता है, तभी एक महिंद्रा थार आती है और उससे एक शख्स तेजी से उतरता है तो दूसरी तरफ लड़के को भी एक लड़की से सहायता मिल जाती है और लड़की उसको 20 रुपए देती है. इसी दौरान महिंद्रा थार से उतरा आदमी इस लड़के को कार की ओर जाने को कहता है और लड़का कार की तरफ देखता है और ड्राइविंग सीट पर जाकर आरान से बैठ जाता है. इसके बाद वहां मौजूद सभी लोग उसे देखते ही रह जाते हैं.

गणेश उत्सव की तैयारियों से पहले जानें दिन और पूजा की विधि

Advertisement