Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • जाति जनगणना तो होनी ही…iTV के सर्वे में लोगों ने कर दी बड़ी मांग

जाति जनगणना तो होनी ही…iTV के सर्वे में लोगों ने कर दी बड़ी मांग

नई दिल्ली: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने मंगलवार घोषणा की कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) को जाति जनगणना कराने के लिए विपक्ष मजबूर करेगा.

Advertisement
caste census
  • September 3, 2024 9:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने मंगलवार घोषणा की कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) को जाति जनगणना कराने के लिए विपक्ष मजबूर करेगा. एक्स पर एक पोस्ट में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष ‘आरएसएस, बीजेपी के लोगों के कान पकड़ेंगे, उनसे उठक-बैठक करवाएगा और जाति जनगणना करवाएगा. यादव की टिप्पणी RSS के एक बयान के मद्देनजर आई है, जो इस मुद्दे पर अपना रुख नरम करता दिख रहा है, लेकिन इन सबके बीच iTV ने एक सर्वे किया, जिसमें चार सवाल पूछे गए थे.

Q. जाति जनगणना होनी चाहिए या नहीं…आपकी राय क्या है?

होनी चाहिए- 67.00%
नहीं होनी चाहिए- 33.00%
कह नहीं सकते- 0.00%

Q. जाति जनगणना पर RSS के बयान को आप कैसे देखते हैं?

विपक्ष का दबाव- 19.00%
विपक्ष पर काउंटर- 5.00%
बीजेपी को फायदा- 30.00%
इंडि को फायदा- 28.00%
कह नहीं सकते- 18.00%

Q. जाति जनगणना लोगों की जरूरत या राजनीति की?

लोगों की जरूरत- 67.00%
राजनीति की जरूरत- 33.00%
कह नहीं सकते- 0.00%

Q. क्या जाति जनगणना से निचले तबके के लोगों का फायदा होगा?

हां- 61.00%
नहीं- 37.00%
कह नहीं सकते- 2.00%

गणेश उत्सव की तैयारियों से पहले जानें दिन और पूजा की विधि

Advertisement