Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • I.N.D.I.A गठबंधन में फूट! AAP की ये मांग तो राहुल ने झट से मान ली, लेकिन अखिलेश को मना कर दिया

I.N.D.I.A गठबंधन में फूट! AAP की ये मांग तो राहुल ने झट से मान ली, लेकिन अखिलेश को मना कर दिया

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के बाद विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A में बड़ी फूट सामने आई है. यह फूट आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर हुई है. दरअसल, समाजवादी पार्टी (सपा) ने कांग्रेस से मांग की थी कि उसे यूपी के बाहर हरियाणा और महाराष्ट्र में भी गठबंधन के तहत सीटें मिलनी चाहिए. लेकिन कांग्रेस ने उसकी मांग […]

Advertisement
Rahul-Kejriwal and Akhilesh Yadav
  • September 3, 2024 8:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के बाद विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A में बड़ी फूट सामने आई है. यह फूट आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर हुई है. दरअसल, समाजवादी पार्टी (सपा) ने कांग्रेस से मांग की थी कि उसे यूपी के बाहर हरियाणा और महाराष्ट्र में भी गठबंधन के तहत सीटें मिलनी चाहिए. लेकिन कांग्रेस ने उसकी मांग को खारिज कर दिया. वहीं, आम आदमी पार्टी (AAP) की ऐसी ही मांग कांग्रेस ने मान ली है.

AAP से गठबंधन पर बात करेगी कांग्रेस

कांग्रेस पार्टी हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) को कुछ सीटें देने पर विचार कर रही है. इसे लेकर कांग्रेस और AAP के बीच बातचीत शुरू होने वाली है. कांग्रेस ने गठबंधन के लिए एक मिनी कमेटी बनाई है, जिसमें दीपक बाबरिया और दीपेंद्र हुड्डा शामिल हैं. इसके अलावा कांग्रेस-AAP गठबंधन के लिए राघव चड्ढा और केसी वेणुगोपाल बैठक करने वाले हैं.

अखिलेश यादव को साफ मना कर दिया

बता दें कि कांग्रेस पार्टी ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव की ऐसी ही मांग को खारिज कर दिया. बताया जा रहा है कि समाजवादी पार्टी हरियाणा की कुछ सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती थी, लेकिन कांग्रेस ने साफ तौर पर मना कर दिया. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि सपा को एक भी सीट नहीं दी जाएगी.

यह भी पढ़ें-

हरियाणा की पानीपत ग्रामीण सीट पर इस बार कांग्रेस खोल सकती है अपना खाता

Advertisement