बहुत बड़ी मुश्किल में चिराग पासवान! ये तीन सांसद कभी भी छोड़ सकते हैं पार्टी

पटना/नई दिल्ली: बिहार के सियासी गलियारों में इस वक्त लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) में टूट की चर्चा जोरों पर है. हालांकि लोजपा (रा) के पांचों सांसद और खुद चिराग पासवान टूट वाले दावे को खारिज कर दिया. लेकिन अभी भी चर्चाओं का दौर थमा नहीं है. लोगों का दावा है कि चिराग के 3 सांसद […]

Advertisement
बहुत बड़ी मुश्किल में चिराग पासवान! ये तीन सांसद कभी भी छोड़ सकते हैं पार्टी

Vaibhav Mishra

  • September 3, 2024 4:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

पटना/नई दिल्ली: बिहार के सियासी गलियारों में इस वक्त लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) में टूट की चर्चा जोरों पर है. हालांकि लोजपा (रा) के पांचों सांसद और खुद चिराग पासवान टूट वाले दावे को खारिज कर दिया. लेकिन अभी भी चर्चाओं का दौर थमा नहीं है. लोगों का दावा है कि चिराग के 3 सांसद जल्द ही उनका साथ छोड़ सकते हैं.

कौन हैं तीनों लोकसभा सांसद

लोजपा (रामविलास) के जिन तीन सांसदों के पार्टी छोड़ने की बात की जा रही है, उनमें वैशाली से सांसद वीणा सिंह, समस्तीपुर से सांसद शांभवी चौधरी और खगड़िया से सांसद राजेश वर्मा शामिल हैं. हालांकि तीनों नेता वीडियो जारी कर रह पार्टी छोड़ने के दानों को खारिज कर चुके हैं.

कई मुद्दों पर मुखर हैं चिराग

बता दें कि चिराग पासवान इससे पहले भी एनडीए से अलग रुख अपना चुके हैं. हाल ही में उन्होंने केंद्र सरकार की लेटरल एंट्री वाली भर्ती का पुरजोर विरोध किया था. इसके अलावा अनुसूचित जाति (SC) व जनजाति (ST) आरक्षण में क्रीमीलेयर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ हुए भारत बंद का भी उन्होंने समर्थन किया था.

यह भी पढ़ें-

नीतीश-चिराग-जयंत के बाद अब NDA के इस नेता ने दिखाए बागी तेवर! टेंशन में बीजेपी

Advertisement