Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • मैं सरकारी में पढ़ा हुआ… इंग्लिश में दी ऐसी स्पीच की ताकते रह गए लोग, वीडियो वायरल

मैं सरकारी में पढ़ा हुआ… इंग्लिश में दी ऐसी स्पीच की ताकते रह गए लोग, वीडियो वायरल

नई दिल्ली: आपने कई तरह के सरकारी स्कूल देखे ही होंगे, जिसका वीडियो अक्सर वायरल होते ही रहता है. उनमें से कुछ ऐसे वीडियो होते हैं, जिन्हें देखकर हमें हंसी आ जाती हैं. तो वहीं कुछ ऐसे भी होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हमें गुस्सा भी आता हैं. हालांकि इस समय भी कुछ इसी […]

Advertisement
मैं सरकारी में पढ़ा हुआ… इंग्लिश में दी ऐसी स्पीच की ताकते रह गए लोग, वीडियो वायरल
  • September 3, 2024 1:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली: आपने कई तरह के सरकारी स्कूल देखे ही होंगे, जिसका वीडियो अक्सर वायरल होते ही रहता है. उनमें से कुछ ऐसे वीडियो होते हैं, जिन्हें देखकर हमें हंसी आ जाती हैं. तो वहीं कुछ ऐसे भी होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हमें गुस्सा भी आता हैं. हालांकि इस समय भी कुछ इसी तरह का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बच्चे ने अंग्रेजी में ऐसी धांसू स्पीच दी है. जिसे सुनने के बाद हर कोई हैरान रह गया हैं.

 

स्पीच देना सिखाया

 

बता दें कि बहुत से लोग ऐसे भी हैं जो उन टीचर्स के प्रति सम्मान कर रहे हैं, जिन्होंने उस बच्चे को अंग्रेजी बोलना और स्पीच देना सिखाया. वहीं इस वीडियो को संका नाकू नाम के एक इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया जा रहा है. वीडियो में आप देख सकते है कि एक बच्चा है. वह अपनी स्पीच में बच्चा बता रहा है कि वो एक सरकारी स्कूल का सेकंड क्लास का छात्र है. उसके बाद वो अपने स्कूल के बारे में और देश के बारे में चंद लाइनें बताता है. हालांकि बच्चा बहुत कॉन्फिडेंस के साथ अपना स्पीच सुना रहा है.

 

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sanka naku memes (@sanka_nakuuu)

 

आई कॉन्टेक्ट बना हुआ है

 

ताजूब की बात यह है कि वो खुद को शूट कर रहे कैमरे से आई कॉन्टेक्ट भी बनाए रखा है. उसकी स्पीच सुनकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि वीडियो किसी साउथ इंडियन शहर का है. बच्चा स्पीच में बार-बार ये कहता है कि उसके सरकारी स्कूल में किस तरह से इतनी अच्छी शिक्षा मिलती है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग काफी तारीफ भी कर रहे हैं.

 

 

ये भी पढ़ें: संबंध बनाओगे… कैटरीना कैफ ने पाकिस्तानी लड़के को दिया ऑफर, लड़का हुआ तैयार!

 

Advertisement