Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • कन्नौज रेप केस! नाबालिग लड़की को फुसलाने के लिए नवाब ने लगाया था ये तिकड़म, लेकिन नहीं बच पाया

कन्नौज रेप केस! नाबालिग लड़की को फुसलाने के लिए नवाब ने लगाया था ये तिकड़म, लेकिन नहीं बच पाया

कन्नौज/लखनऊ: कन्नौज रेप केस में समाजवादी पार्टी नेता नवाब सिंह यादव का डीएनए सैंपल नाबालिग लड़की से मैच कर गया है. कन्नौज के एसपी अमित ने इसकी पुष्टि भी कर दी है. उन्होंने बताया कि रेप केस में घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए गए थे. जिसके बाद अब उसकी FSL (फोरेंसिक साइंस लैब) से रिपोर्ट भी […]

Advertisement
कन्नौज रेप केस! नाबालिग लड़की को फुसलाने के लिए नवाब ने लगाया था ये तिकड़म, लेकिन नहीं बच पाया
  • September 2, 2024 10:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

कन्नौज/लखनऊ: कन्नौज रेप केस में समाजवादी पार्टी नेता नवाब सिंह यादव का डीएनए सैंपल नाबालिग लड़की से मैच कर गया है. कन्नौज के एसपी अमित ने इसकी पुष्टि भी कर दी है. उन्होंने बताया कि रेप केस में घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए गए थे. जिसके बाद अब उसकी FSL (फोरेंसिक साइंस लैब) से रिपोर्ट भी आ गई है. इस रिपोर्ट में नाबालिग लड़की से रेप किए जाने की पुष्टि हुई है.

बचने के लिए नवाब ने हर कोशिश की

बता दें कि नवाह सिंह यादव ने इस मामले में बचने के लिए हर कोशिश की. उसने हर वो तिकड़म अपनाया जिससे नाबालिग लड़की अपना बयान बदल दे, लेकिन बचने में कामयाब नहीं हो सका. 21 अगस्त को जब नाबालिग लड़की की बुआ गिरफ्तार हुई थी, तब उसने बताया था कि नवाब के भाई ने लड़की से बयान बदलवाने के लिए पैसे देने का लालच दिया था. इसके साथ ही उसने कहा था कि कुछ लोगों का नाम ले लो, जिससे इस मामले को साजिश करार दिया जा सके.

नवाब ने अपने कॉलेज में किया था रेप

गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी के नेता ने लड़की से अपने ही कॉलेज में रेप किया था. जिसके बाद पुलिस ने उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया था. फिर 16 अगस्त को नवाब को 14 दिन के लिए पुलिस की रिमांड पर भेजा गया. इसके बाद अगले दिन यानी 17 अगस्त को नवाब का डीएनए सैंपल लिया गया था. फिर 15 दिनों के बाद इसकी रिपोर्ट आई. मालूम हो नवाब को सपा प्रमुख अखिलेश यादव का करीबी माना जाता है.

यह भी पढ़ें-

डिंपल यादव का प्रतिनिधि रहा सपा नेता चड्ढी में गिरफ्तार, रेप का लगा है आरोप

Advertisement