अपनो से हारेंगे हेमंत सोरेन! पहले चंपई ने दिया धोखा, अब कांग्रेस करने वाली है खेल

रांची/नई दिल्ली: झारखंड के मुख्यमंत्री और झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन इस वक्त बड़े राजनीतिक संकट का सामना कर रहे हैं. पहले हेमंत और उनके पिता शिबू के सबसे करीबी नेताओं में से एक चंपई सोरेन भाजपा में शामिल हुए. वहीं अब झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) की सहयोगी पार्टी कांग्रेस ने बड़ा खेल शुरू […]

Advertisement
अपनो से हारेंगे हेमंत सोरेन! पहले चंपई ने दिया धोखा, अब कांग्रेस करने वाली है खेल

Vaibhav Mishra

  • September 2, 2024 9:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

रांची/नई दिल्ली: झारखंड के मुख्यमंत्री और झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन इस वक्त बड़े राजनीतिक संकट का सामना कर रहे हैं. पहले हेमंत और उनके पिता शिबू के सबसे करीबी नेताओं में से एक चंपई सोरेन भाजपा में शामिल हुए. वहीं अब झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) की सहयोगी पार्टी कांग्रेस ने बड़ा खेल शुरू कर दिया है. बताया जा रहा है कि कांग्रेस ने आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी. कांग्रेस राज्य की सभी 81 सीटों पर तैयारी कर रही है.

अकेले चुनाव लड़ेगी कांग्रेस?

बता दें कि कांग्रेस के इस फैसले से हेमंत सोरेन और झामुमो की चिंता बढ़ गई है. कांग्रेस के सभी सीटों पर तैयारी करने से सियासी गलियारों में चर्चा शुरू हो गई है कि क्या वह अब अकेले चुनाव लड़ेगी. हालांकि, अभी तक आधिकारिक रूप से कांग्रेस के किसी नेता ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है. लेकिन कांग्रेस की 3 सदस्यों वाली स्क्रीनिंग कमेटी ने कहा है कि पार्टी सभी 81 सीटों पर अपनी तैयारी कर रही है.

हर सीट पर 50-50 आवेदन

बता दें कि झारखंड चुनाव के लिए गठित हुई कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष गिरीश चोडनकर ने शनिवार को रांची में बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि हमें राज्य की हर विधानसभा सीट 50 से 100 आवेदन मिल रहे हैं. फिलहाल पार्टी राज्य की सभी सीटों पर अपनी तैयारी कर रही है. पार्टी लगातार जिला स्तर पर बैठकें कर रही है, इससे हमें लोकल मुद्दों की पहचान हो रही है.

यह भी पढ़ें-

झारखंड: कांग्रेस नेता आलमगीर आलम को कोर्ट से लगा झटका, जमानत याचिका हुई खारिज

Advertisement