Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • 70 वर्षीय बुजुर्ग के सिर पर उग रहा जानवर जैसे भयानक सींग, वजह कर देगी आपको हैरान

70 वर्षीय बुजुर्ग के सिर पर उग रहा जानवर जैसे भयानक सींग, वजह कर देगी आपको हैरान

भोपाल: मध्य प्रदेश के सागर जिले के एक छोटे से गांव के रहने वाले 70 वर्षीय श्यामलाल यादव के सिर पर जानवर जैसे भयानक सींग उग रहा है, जिसे देखकर मेडिकल टीम भी जानकर हैरान है.

Advertisement
70 वर्षीय बुजुर्ग के सिर पर उग रहा जानवर जैसे भयानक सींग, वजह कर देगी आपको हैरान
  • September 2, 2024 8:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

भोपाल: मध्य प्रदेश के सागर जिले के एक छोटे से गांव के रहने वाले 70 वर्षीय श्यामलाल यादव के सिर पर जानवर जैसे भयानक सींग उग रहा है, जिसे देखकर मेडिकल टीम भी जानकर हैरान है. यह अनोखी घटना हर किसी को चौंका रही है और इसे देखने के बाद लोग इसे एक चमत्कारिक घटना बता रहे हैं. हालांकि यह घटना कब की है अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है.

अजीब घटना

सागर जिले के रहली गांव के रहने वाले श्यामलाल यादव के इस अनोखी घटना के बारे में बताया कि साल 2014 में उनके सिर पर चोट लगने के बाद यह घटना शुरू हुआ है. यह चोट शुरुआत में सामान्य दिखाई दी और उस पर कोई ध्यान नहीं दिया, लेकिन कुछ समय बाद श्यामलाल यादव के सिर पर जानवर जैसे एक छोटा सा सींग निकलने लगा. शुरुआत में यह इतना छोटा था कि उन्होंने इसका पता नहीं चला. हालांकि समय के साथ यह बढ़ने लगा, जो धीरे-धीरे सींग के रूप में बदल गया.

सालों तक काटते रहे सींग

इस संबंध में श्यामलाल ने बताया कि यह सींग धीरे-धीरे सालों तक बढ़ता रहा और वे खुद इसे काटते रहे. हालांकि पिछले कुछ सालों में तेजी से सींग बढ़ने लगा तो उन्हें चिंता होने लगी. इसके बाद श्यामलाल ने चिकित्सीय सहायता लेने का फैसला किया. उन्होंने जब सागर जिले के एक अस्पताल में संपर्क किया तो वहां के चिकित्सकों ने इसे एक दुर्लभ बताया और कहा कि यह सेबेसियस हॉर्न है, जो त्वचा की उपरी सतह में केराटिन नामक प्रोटीन के बढ़ने से होती है.

गणेश उत्सव की तैयारियों से पहले जानें दिन और पूजा की विधि

Advertisement