गांधीनगर: सोशल मीडिया पर अक्सर मजेदार वीडियो वायरल होते रहते हैं. वहीं कभी-कभी कुछ ऐसे वीडियो भी वायरल हो जाते है, जिसे देखकर लोग हक्का-बक्का रह जाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो गुजरात के वडोदरा शहर से सामने आया है, जिसे सोशल मीडिया पर जमकर देखा जा रहा है। इस वीडियो में दो युवक एक […]
गांधीनगर: सोशल मीडिया पर अक्सर मजेदार वीडियो वायरल होते रहते हैं. वहीं कभी-कभी कुछ ऐसे वीडियो भी वायरल हो जाते है, जिसे देखकर लोग हक्का-बक्का रह जाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो गुजरात के वडोदरा शहर से सामने आया है, जिसे सोशल मीडिया पर जमकर देखा जा रहा है। इस वीडियो में दो युवक एक स्कूटर पर मगरमच्छ को लेकर जा रहे हैं, जो कि बेहद ही अतरंगी है.
वीडियो में दिखाया गया है कि वडोदरा शहर के दो युवक अपने स्कूटर पर एक मगरमच्छ को लेकर जा रहे हैं। आमतौर पर लोग स्कूटी पर कुत्ते या बिल्लियों को ले जाते हुए दिखते हैं.वहीं मगरमच्छ को इस तरह स्कूटर पर ले जाते हुए देखना बेहद अजीब और चौंकाने वाला है। इस नजारे को सड़क पर किसी व्यक्ति ने अपने फोन में कैद कर लिया और फिर इसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। इसके बाद जब वीडियो के वायरल होते ही लोगों इसे देखा तो वो अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पा रहे.
Two young men took a crocodile found in Vishwamitra river in Vadodara to the forest department office on a scooter🫡
pic.twitter.com/IHp80V9ivP— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) September 1, 2024
मगरमच्छ को स्कूटर पर ले जाते हुए देखना किसी फिल्मी सीन से कम नहीं है, लेकिन इसके पीछे की कहानी भी काफी दिलचस्प है। जानकारी के मुताबिक, भारी बारिश के कारण वडोदरा शहर में स्थित विश्वामित्र नदी का पानी उफान पर है, जिसके चलते मगरमच्छ नदी से बाहर निकलकर रिहायशी इलाकों में पहुंच रहे हैं। वीडियो में दिख रहे दोनों युवक इसी मगरमच्छ को रेस्क्यू करके वन विभाग के कार्यालय लेकर जा रहे थे, ताकि उसे सुरक्षित रूप से उसके प्राकृतिक आवास में छोड़ा जा सके।
यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर साझा किया गया है, जिसमें कैप्शन में लिखा है, “वडोदरा में विश्वामित्र नदी में मिले मगरमच्छ को दो युवक स्कूटर पर लेकर वन विभाग कार्यालय पहुंचे।” वीडियो में स्पष्ट देखा जा सकता है कि एक युवक स्कूटर चला रहा है, जबकि दूसरा युवक मगरमच्छ को गोद में लेकर बैठा है।
यह भी पढ़ें: अरे.. ये क्या हो रहा है, इस देश में चूहों को मारने के लिए गिराये जाएंगे बम