यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी सीजन-2 के विजेता एल्विश यादव की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक बार
नई दिल्ली: यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी सीजन-2 के विजेता एल्विश यादव की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक बार फिर से उन्हें पूछताछ के लिए तलब किया है। खबरों के मुताबिक, एल्विश यादव ED के दफ्तर नहीं पहुंचे। यह मामला रेव पार्टियों और सांपों के जहर की सप्लाई से जुड़ा हुआ है, जिसमें उन पर मनी लॉन्ड्रिंग का भी आरोप है।
इससे पहले भी ईडी की टीम एल्विश यादव से इस मामले में पूछताछ कर चुकी है। 23 जुलाई को उनसे करीब सात घंटे तक सवाल-जवाब किए गए थे। लेकिन उस दौरान एल्विश कई सवालों से बचते नजर आए या गोलमोल जवाब देते रहे। इसलिए अब ईडी ने उन्हें फिर से पूछताछ के लिए बुलाया था।
एल्विश यादव पर आरोप है कि वह रेव पार्टियों में सांपों के जहर की सप्लाई करते थे। इस मामले में पिछले साल 8 नवंबर 2023 को केस दर्ज किया गया था। इसके बाद, मई 2024 से ED ने इस मामले की जांच शुरू की थी। जानवरों की संस्था पीपुल्स फॉर एनिमल्स, जो कि BJP की पूर्व सांसद मेनका गांधी की संस्था है, ने एल्विश पर यह गंभीर आरोप लगाया था।
इस मामले में पुलिस ने नोएडा की एक रेव पार्टी से एल्विश के एजेंट और सपेरों को भी गिरफ्तार किया था। जब पुलिस ने उनसे पूछताछ की, तब एल्विश यादव का नाम सामने आया। इसके बाद ईडी ने उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया। तभी से एल्विश इस मामले में ईडी के निशाने पर बने हुए हैं। इस मामले में सिंगर फाजिलपुरिया (Fazilpuria) का नाम भी सामने आया था।
एल्विश यादव के खिलाफ इस मामले के खुलासे के बाद उनके फैंस के बीच भी हड़कंप मच गया है। अब सभी की नजरें इस बात पर हैं कि ईडी की पूछताछ के बाद क्या नया मोड़ सामने आता है।
ये भी पढ़ें: पंजाबी सिंगर AP Dhillon के घर ताबड़तोड़ फायरिंग, लॉरेंस-रोहित गैंग ने ली जिम्मेदारी
ये भी पढ़ें: इन देशों में डीजल कारों पर लगा है पूरी तरह प्रतिबंध, भारत भी कर रहा है तैयारी