भारत और अमेरिका जैसे देशों में, कानून व्यवस्था से जुड़े मामलों में पीले रंग का इस्तेमाल आम बात है

रील लाइफ हो या रियल लाइफ, आपने पिली टेप हर जगह देखा होगा

जब भी कभी पुलिस किसी क्राइम सीन पर पहुंचती है तो....

सबसे पहले पब्लिक को उससे दूर रखने के लिए वहां पीला टेप लगा देती है

पीला रंग आंखों के लिए सबसे जल्दी दिखने वाला और ध्यान खींचने वाला रंग होता है

इसके अलावा पीला रंग चेतावनी और सावधानी का प्रतीक माना जाता है

इसलिए इस रंग का इस्तेमाल कई जगहों पर किया जाता है