Advertisement

VIDEO: यहां की कब्रों पर जूते-चप्पल मारकर जाते हैं लोग, नहीं होता जरा भी सम्मान!, देखकर रह जाएंगे हैरान

नई दिल्ली: आपने देखा होगा की लोगों को मरने के बाद पूरे सम्मान के साथ उसकी कब्र में दफनाया जाता है या फिर उसका अंतिम संस्कार किया जाता है। परंतु क्या कभी आपने देखा है कि किसी कब्र पर लोग फूलों से सम्मान के बजाय उसपर जूते-चप्पल मारने आ रहे हो। सुनने में ये बात […]

Advertisement
VIDEO: यहां की कब्रों पर  जूते-चप्पल मारकर जाते हैं लोग, नहीं होता जरा भी सम्मान!, देखकर रह जाएंगे हैरान
  • September 2, 2024 3:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली: आपने देखा होगा की लोगों को मरने के बाद पूरे सम्मान के साथ उसकी कब्र में दफनाया जाता है या फिर उसका अंतिम संस्कार किया जाता है। परंतु क्या कभी आपने देखा है कि किसी कब्र पर लोग फूलों से सम्मान के बजाय उसपर जूते-चप्पल मारने आ रहे हो। सुनने में ये बात थोड़ी अजीब लग सकती है परंतु यह सच है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दिखाया गया है कि लोग कब्र पर जूते-चप्पल मारने आते हैं। आइए जानते हैं इस वीडियो को विस्तार से?

चप्पल मारते हैं लोग

जानकारी के अनुसार यह कब्र भारत में ही है। वायरल हुए इस वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि किसी ग्रामीण इलाके में बनी कब्र के पास कुछ सिख धर्म के लोग मौजूद हैं। आप आगे वीडियो में देखेंगे की सभी लोग एक साथ मिलकर उस कब्र पर जूते-चप्पलों से हमला कर रहे हैं। इतना ही नहीं बूढ़े शख्स से लेकर बच्चे भी वहां पर कब्र को पीट रहे हैं। आप देख सकते हैं की एक भी शख्स कब्र के उपर फूल नहीं चढ़ा रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद कुछ लोग सोच में पढ़ गए हैं कि किसी की कब्र का ऐसा अपमान क्यों किया जा रहा है। वायरल होने के बाद वीडियो पर 3 करोड़ से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं।

वीडियो हुआ वायरल

जानकारी के अनुसार इस वीडियो को @amritsarislive नाम के अकाउंट से सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। वीडियो के पीछे का सच है कि पंजाब के मुक्तसर शहर में एक गुरुद्वारा स्थित है। जिसको श्री दंतसर साहिब. के नाम से जाना जाता है। श्री गुरू गोबिंद सिंह जी एक बार इस गुरुद्वारे पर दातून कर रहे थे। इतने में अचानक उनके ऊपर एक मुगल हमलावर हमला कर देता है। इसके बाद खुद के बचाव में गुरू गोबिंद सिंह जी ने उस हमलावर को मार गिराया। उसी जगह पर उस हत्यारे को दफना कर उसकी कब्र को बनाया गया। तब से सभी लोग वहां पर जाते हैं और जूते-चप्पलों से उसकी कब्र को मारते हैं। सब लोग इस कब्र पर 5 बार हमला करते हैं। ऐसा कर के वह अपना गुस्सा जाहिर करते हैं। हमला करने वाले का नाम उस हत्यारे का नाम नूरदीन था, इसी कारण से इस कब्र को नूरदीन की कब्र भी कहा जाता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Amritsar Is Live (@amritsarislive)

Also Read…

“तलाक-तलाक-तलाक…”,सऊदी अरब में बैठे पति ने फोन पर महिला की इस गलती पर दिया तीन तलाक 

कंगना और जया बच्चन में शुरू हुई नई जंग, पति के नाम से बुलाने पर ये क्या बोल गई बीजेपी सांसद

Advertisement