हरियाणा के गनौर सीट पर कौन मारेगा बाजी ?

हरियाणा के गनौर सीट पर कौन मारेगा बाजी ? Who will win on Ganaur seat of Haryana?

Advertisement
हरियाणा के गनौर सीट पर कौन मारेगा बाजी ?

Shikha Pandey

  • September 2, 2024 1:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली : हरियाणा के 90 विधानसभा सीट में एक गनौर विधानसभा सीट है. आज हम आपको गनौर विधानसभा सीट के बारे में बताने जा रहे हैं. गनौर सीट सोनीपत जिले के तहत आता है. हरियाणा की गनौर सीट पर साल 2009 में पहली बार चुनाव हुआ था.2019 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने जीत हासिल किया था. बीजेपी के निर्मल चौधरी ने इंडियन नेशनल कांग्रेस के कुलदीप शर्मा को 10280 वोटों के मार्जिन से हराया था.

राजनीतिक इतिहास

हरियाणा की गनौर सीट पर साल 2009 में पहली बार चुनाव हुआ था. अभी तक यहां पर तीन बार चुनाव हुआ है. बता दें कांग्रेस ने इस सीट पर दो बार कब्जा किया है.साल 2009 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के कुलदीप शर्मा ने जीत हासिल किया था. बता दें कुलदीप शर्मा ने 2009 और 2014 के चुनाव में जीत दर्ज की थी. बीजेपी ने इस सीट पर 2019 के विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी.

जातीय समीकरण

गनौर क्षेत्र की गिनती जाट बाहुल्य में होती है। इस विधानसभा क्षेत्र में ब्राह्मण मतदाता की संख्या भी ज्यादा है. 2019 के चुनाव में कुल मतदाता की संख्या 175399 था. वहीं अनुसूचित जाति मतदाताओं की संख्या लगभग 31,800 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 18.13% है. इसके अलावा ग्रामीण मतदाताओं की संख्या लगभग 149,317 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 85.13% है.शहरी मतदाताओं की संख्या लगभग 26,082 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 14.87% है।

2019 का चुनाव परिणाम

2019 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के निर्मल रानी ने जीत हासिल किया था. उन्हें 57,830 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 48.33% था. वहीं दूसरे नबंर पर कांग्रेस के कुलदीप शर्मा थे.उन्हें 47550 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 39.74% था. वहीं तीसरे नबंर पर जेजेपी के रणधीर सिंह मलिक थे.उन्हें 6518 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 5.45% था.

Advertisement