Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • आखिर CM योगी क्यों बोले संत और योगी सत्ता के गुलाम नहीं होते!

आखिर CM योगी क्यों बोले संत और योगी सत्ता के गुलाम नहीं होते!

लखनऊ। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को लोकसभा चुनाव के बाद से कई तरह की अफवाहें उड़ रही हैं। समय-समय पर उनके इस्तीफे की चर्चा भी आती रहती है। विपक्ष भी इस बात को खूब हवा दे रहा कि केंद्रीय नेतृत्व योगी को सीएम पद से हटाना चाहता है। इन सबके बीच योगी आदित्यनाथ ने […]

Advertisement
CM Yogi
  • September 2, 2024 8:52 am Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

लखनऊ। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को लोकसभा चुनाव के बाद से कई तरह की अफवाहें उड़ रही हैं। समय-समय पर उनके इस्तीफे की चर्चा भी आती रहती है। विपक्ष भी इस बात को खूब हवा दे रहा कि केंद्रीय नेतृत्व योगी को सीएम पद से हटाना चाहता है। इन सबके बीच योगी आदित्यनाथ ने एक बड़ा बयान दिया है। उनके बयान के कई मायने निकाले जा रहे। सीएम योगी ने कहा कि कोई संत या योगी सत्ता का गुलाम नहीं होता है।

संत समाज को एक करता है

सीएम योगी बाबा कीनाराम के 425वें जन्मोत्सव समारोह के अवसर पर चंदौली पहुंचे हुए थे। जहां उन्होंने इशारों ही इशारों में कहा कि संत और योगी सत्ता के गुलाम नहीं होते हैं। वो हमेशा राष्ट्र और समाज उत्थान के बारे में सोचते हैं। देश इसलिए गुलाम हुआ क्योंकि विदेशी आक्रांता हमारे समाज को बांटने में सफल रहे। संत तो समाज को एकजुट होकर रहने के लिए कहता है। इस दौरान सीएम ने संत कीनाराम की उपलब्धियों का भी जिक्र किया।

सत्ता का गुलाम नहीं योगी

सीएम ने कहा कि संत कीनाराम ने समाज को जोड़ा।दलितों को, आदिवासियों को, वनवासियों को उन्होंने बिना किसी भेदभाव के एक करने का काम किया। यह एक योगी ही कर सकता है। कीनाराम ने मुग़ल आक्रांताओं को भी सबक सिखाया। ये सभी चीजें दिखाती है कि एक संत और योगी सत्ता का गुलाम नहीं होता है। वह अपने क़दमों पर लोगों को चलने को मजबूर करता है।

 

 

जय श्री राम वालों का राम बाहर निकाल देंगे, सपा नेता ने सनातनियों को दी खुलेआम धमकी!

Advertisement