Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • मॉल में खड़ी लड़की के साथ अचानक सेल्फी लेने लगा लड़का, फिर जो हुआ…

मॉल में खड़ी लड़की के साथ अचानक सेल्फी लेने लगा लड़का, फिर जो हुआ…

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर लोग अपने वीडियो को वायरल करने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार रहते हैं.

Advertisement
Riva Arora
  • September 1, 2024 6:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर लोग अपने वीडियो को वायरल करने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार रहते हैं. कोई तो तीन-तीन लड़कियों के साथ एक ही मंडप में शादी करता हुआ नजर आता है तो कोई टीचर फीस नहीं चुकाने पर छात्रा के साथ शादी कर लेता है. ऐसे कई मामले फर्जी भी होते हैं, लेकिन कई बार कुछ लोग सच में ऐसे कर देते हैं, जो वायरल हो जाता है. इसमें आपको ऐसा ही देखने को मिलेगा, जिसमें एक लड़का मॉल के अंदर खड़ी लड़की के साथ फोटो खींचवाना चाहता है, लेकिन इसके लिए लड़की भी तैयार हो जाती है, तभी लड़के फोन वहां मौजूद सभी लोगों को हैरान कर देता है.

सेल्फी लेने की गुजारिश

वायरल वीडियो में नजर आ रहे लड़के का नाम आवेज सैय्यद है, जो लोगों के साथ प्रैंक करके उसका वीडियो इंटरनेट पर शेयर करते हैं. आवेज सैय्यद को एक मॉल में अचानक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर रीवा अरोरा मिल गईं, जो अपने फैंस के बीच थीं. इसके बाद आवेज सैय्यद उनके पास जाकर सेल्फी लेने की गुजारिश करते हैं तो रीवा फोटो खिंचवाने से इनकार नहीं करती और वो सैय्यद के पास आती है. जब सैय्यद अपने पॉकेट से फोन निकालते हैं तो वहां मौजूद सभी लोग हैरान हो जाते हैं. दरअसल वो फोन नहीं बल्कि बच्चों का खिलौना था. इस दौरान उसमें धूम मचा ले गाने की आवाज निकलने लगी. इससे रीवा भी हंसते-हंसते लोट-पोट हो जाती हैं और वहां मौजूद सभी लोग सैय्यद के इस हरकत से हैरान होकर हंसने लगते हैं.

https://www.instagram.com/reel/C-5KqlWt2lq/?utm_source=ig_web_copy_link

बच्ची की खिलौना

सैय्यद के इस वीडियो को अब तक एक करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है, जबकि लाखों लोगों ने इसे लाइक किया है. कई लोगों की कमेंट्स भी आए हैं. सैय्यद ने रीवा अरोड़ा को टैग करते हुए वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि धूम मचा ले. वहीं रीवा अरोड़ा ने इसके जवाब में रिप्लाई किया है कि ट्रेंड था हां हां…धूम-धूम. वहीं भानू प्रताप सिंह ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है कि बच्ची की खिलौना देखकर बहुत खुश हो गई. वहीं फरहान नाम के यूजर्स ने कमेंट किया है कि भाई का ये आईफोन मस्त है, लेकिन ये कौन सा मॉडल ये बता दो.

यूपी में 4.87 लाख राज्यकर्मियों को नहीं मिलेगा वेतन, योगी ने लिया बड़ा फैसला!

Advertisement