नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी की नेता राखी बिड़लान ने अपने भाई विक्रम और पत्नी के मामले पर रुख साफ कर दिया.
नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी की नेता राखी बिड़लान ने अपने भाई विक्रम और पत्नी के मामले पर रुख साफ कर दिया. उन्होंने इस मामले पर पति-पत्नी के बीच हुए सुलह पर कहा,’ मेरा परिवार और भाई से कोई संबंध नहीं है. मेरा जुड़ाव आम आदमी पार्टी से है और मैं हर उस व्यक्ति या आदमी के खिलाफ से लड़ूंगी, जो महिलाओं के खिलाफ हिंसा फैलाते हैं. मेरा परिवार सिर्फ आम आदमी पार्टी है.’ बताया जा रहा है कि राखी के भाई विक्रम ने पत्नी प्रियंका से सुलह-मशविरा राखी की आपत्ति के बाद किया है.
इससे पहले आम आदमी पार्टी की नेता व पूर्व महिला एवं बाल विकास मंत्री राखी बिडलान के भाई विक्रम पर उनकी पत्नी प्रियंका ने मारपीट करने का आरोप लगाया. प्रियंका ने रोहिणी साउथ पुलिस थाने में अपनी शिकायत दर्ज करवाई है, जिसमें विक्रम पर बेल्ट से पीटने का आरोप है. बताया जा रहा है कि महिला के बदन पर कई जगह चोट के निशान भी हैं. प्रियंका का आरोप है कि उसके पति विक्रम के कई लड़कियों से अवैध सबंध हैं. ऐसे में जब कभी वह इस पर ऐतराज जताती है, विक्रम उसकी पिटाई करता है. प्रियंका पुलिस के साथ ही मामले की शिकायत मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से भी करेंगी. मामले में आरोपी विक्रम और ‘आप’ राखी बिडलान से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन वे न तो फोन और न ही कैमरे के सामने उपलब्ध हो सके.
IANS