35 सीटों पर फंसा हरियाणा चुनाव का खेल, आज हो सकती BJP की पहली लिस्ट आउट, इन बड़े नामों को मिलेगी जगह

नई दिल्ली: हरियाणा में चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद अब पार्टियों द्वारा उम्मीदवारों के नाम की घोषणा का इंतजार है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि आज बीजेपी अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है। हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों में से 55 पर नाम फाइनल कर लिया […]

Advertisement
35 सीटों पर फंसा हरियाणा चुनाव का खेल, आज हो सकती BJP की पहली लिस्ट आउट, इन बड़े नामों को मिलेगी जगह

Neha Singh

  • September 1, 2024 10:16 am Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली: हरियाणा में चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद अब पार्टियों द्वारा उम्मीदवारों के नाम की घोषणा का इंतजार है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि आज बीजेपी अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है। हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों में से 55 पर नाम फाइनल कर लिया गए हैं। आपको बताते हैं कि आज जारी होने वाली पहली लिस्ट में किन नामों को जगह मिल सकती है।

35 सीटों पर फंसा खेल

सूत्रों के अनुसार कई बैठकों के बाद हरियाणा की 55 सीटों पर नाम फाइनल हो चुके हैं जबकि 35 सीटों पर अभी भी मंथन होना बाकी है।  बची हुई 35 सीटों पर विचार-विमर्श अभी भी जारी है। शुक्रवार तक बैठकें जारी रहेंगी और नतीजों से नेतृत्व को अवगत कराया जाएगा, जो अगले कदम पर अंतिम फैसला लेगा। उम्मीद है कि भाजपा द्वारा अंतिम रूप से तय की गई 55 सीटों के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची रविवार (1 सितंबर) को जारी की जा सकती है।

ये नाम हो सकते हैं लिस्ट में शामिल

भाजपा की पहली लिस्ट में कुछ चौंकाने वाले नाम शामिल हो सकते हैं। अंबाला से अनिल विज चुनाव लड़ सकते हैं। किरण चौधरी की बेटी श्रुति में से किसी एक को टिकट दिया जा सकता है। गोहाना से पूर्व सांसद अरविंद शर्मा, फरीदाबाद से पूर्व मंत्री विपुल गोयल, हिसार सीट से कमल गुप्ता भी टिकट पर मुहर लग सकती है।

रतिया से पूर्व सांसद सुनीता दुग्गत और पंचकूला से राज्यमंत्री असीम गोयल को भाजपा मैदान में उतार सकती है। इसी तरह केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह की बेटी आरती राव और केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर के बेटे देवेंद्र चौधरी भी टिकट की दौड़ में दिख रहे हैं। कुछ नेता ऐसे भी हैं जिन्हें चुनाव लड़ने के लिए तैयार रहने को कहा गया है। कविता जैन, कैप्टन अभिमन्यु, राव नरबीर, कृष्ण कुमार बेदी जैसे नेता चुनाव लड़ सकते हैं।

Also Read-आज से लागू होंगे नए नियम, 5 बड़े बदलावों का जेब पर पड़ेगा सीधा असर, जानें डिटेल

तेजस्वी ने चल दी चाल, शुरू कर दी 2025 की तैयारी, चिराग को कह दी फ़िदा होने वाली बात!

Advertisement