नई दिल्ली: साइकिल एक ऐसी सवारी है जिसमें ईंधन नहीं लगती है. इसके बावजूद इसकी कीमत बहुत ज्यादा होती है. आप जितनी अच्छी साइकिल लेंगे...
नई दिल्ली: साइकिल एक ऐसी सवारी है जिसमें ईंधन नहीं लगती है. इसके बावजूद इसकी कीमत बहुत ज्यादा होती है. आप जितनी अच्छी साइकिल लेंगे उसकी कीमत उतनी होगी, जो दस हजार से लेकर लाखों रुपये तक हो सकती है. बिहार के एक लड़के को साइकिल की जरूरत थी, लेकिन उसके पास साइकिल खरीदने की क्षमता नहीं था. उस लड़के ने जुगार से खुद ही साइकिल बना डाली जो मजबूत भी है और अच्छा भी है.
इस वीडियो को अमरेश कुशवाह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है, जिसमें वो किसी व्यक्ति के साथ बात करते दिख रहे हैं और इस दौरान वो बांस की बनी साइकिल पर सवार है. शेयर किए गए वीडियो के मुताबिक समस्तीपुर में रहने वाले इस शख्स ने बांस की साइकिल बनाई है और अब वो इसी से सफर करता है. सोशल मीडिया पर ये साइकिल पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसे अब तक एक लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. लोगों को युवक की क्रिएटिविटी खूब पसंद आ रही है.
View this post on Instagram
इस शख्स के सामने मुश्किल ये थी कि वो सबसे लोअर कीमत की साइकिल भी नहीं खरीद पा रहा था और इसी वजह से उसने साइकिल तैयार कर दी. इस शख्स ने बांस की सहायता से महज 500 रुपये में ये साइकिल बना ली. एक लार्ज पिज्जा की कीमत में उनका साइकिल बनकर तैयार है. ये शख्स पंद्रह अगस्त से इसी साइकिल की सवारी कर रहा है.
Also read…
कंगना और फिल्म के एक्टर को मिली जान से मारने की धमकी, इमरजेंसी रिलीज से पहले हंगामा