Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • हिमाचल में मानसून का कहर, 72 सड़कें बंद और भारी बारिश का अलर्ट

हिमाचल में मानसून का कहर, 72 सड़कें बंद और भारी बारिश का अलर्ट

हिमाचल प्रदेश में मानसून की बारिश का असर अब कम हो गया है, और राजधानी शिमला समेत कई इलाकों में धूप निकल आई है। हालांकि, कुछ स्थानों

Advertisement
हिमाचल में मानसून का कहर, 72 सड़कें बंद और भारी बारिश का अलर्ट
  • August 31, 2024 7:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश में मानसून की बारिश का असर अब कम हो गया है, और राजधानी शिमला समेत कई इलाकों में धूप निकल आई है। हालांकि, कुछ स्थानों पर अब भी रुक-रुक कर बारिश हो रही है।

बारिश के बाद भूस्खलन से सड़कों पर संकट

मानसून के कारण हुए भूस्खलन ने राज्य की 72 सड़कों को बंद कर दिया है। शिमला में 35, मंडी में 15, कुल्लू में 9 और उना, सिरमौर तथा लाहौल-स्पीति जिलों में एक-एक सड़क पर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है। पेड़ गिरने और मलबा आने के कारण इन सड़कों को साफ करने का काम जारी है।

2 सितंबर को भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने 2 सितंबर को हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। राज्य में अब तक मानसून के दौरान हुई बारिश से 150 लोगों की जान चली गई है और राज्य को करीब 1265 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

सितंबर के पहले हफ्ते में कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग ने सितंबर के पहले हफ्ते में रुक-रुक कर बारिश का अनुमान लगाया है। कुछ इलाकों में भारी बारिश, आंधी, और बिजली गिरने का ‘येलो’ अलर्ट जारी किया गया है, जिससे लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

 

ये भी पढ़ें: जीने के लिए अब कुछ नहीं…गुजराती शख्स का छलका दर्द

ये भी पढ़ें: EC का ऐलान, हरियाणा में अब 5 अक्टूबर को होगा चुनाव, 8 को आएंगे नतीजे

Advertisement