कंगना रनौत ने मनोज मुंतशिर संग PM म्यूज़ियम में किया इमरजेंसी का एल्बम लॉन्च

नई दिल्ली: कंगना रनौत ने हाल ही में नई दिल्ली के प्रधानमंत्री म्यूज़ियम में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘इमरजेंसी’ का म्यूजिक एल्बम लॉन्च किया। एल्बम लॉन्च ने दौरान कंगना ने बताया कि हर मोड़ पर दर्शकों को गाने सुनने को मिलेंगे। आगे उन्होंने कहा कि “फिल्म में कई देशभक्ति गाने भी है और ऐसा हो नहीं […]

Advertisement
कंगना रनौत ने मनोज मुंतशिर संग PM म्यूज़ियम में किया इमरजेंसी का एल्बम लॉन्च

Yashika Jandwani

  • August 31, 2024 6:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली: कंगना रनौत ने हाल ही में नई दिल्ली के प्रधानमंत्री म्यूज़ियम में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘इमरजेंसी’ का म्यूजिक एल्बम लॉन्च किया। एल्बम लॉन्च ने दौरान कंगना ने बताया कि हर मोड़ पर दर्शकों को गाने सुनने को मिलेंगे। आगे उन्होंने कहा कि “फिल्म में कई देशभक्ति गाने भी है और ऐसा हो नहीं सकता कि मेरी फिल्म में देशभक्ति गाना न हो.

मनोज मुंतशिर

इस एल्बम का म्यूजिक जी.वी. प्रकाश कुमार और अर्को प्रावो मुखर्जी ने दिया है. वहीं गांव के बोल मनोज मुंतशिर द्वारा लिखे हैं। यह एल्बम 1970 के दशक की भावना को दर्शाने के अलावा फिल्म के सीन्स में बखूबी पेश किया जाएगा। बता दें एल्बम में ‘सिंहासन खाली करो’ जैसे गाने शामिल हैं, जिसे उदित नारायण, नक्श अजीज और नकुल अभ्यंकर ने गाया है। यह गाना फेमस हिंदी रामधारी सिंह दिनकर लेखक की कविता ‘सिंहासन खाली करो’ से लिया गया है. इसके अलावा हरिहरन द्वारा गाया गया ‘ऐ मेरी जान’, नकुल अभ्यंकर, नीति मोहन और रोमी का जोशीला गीत ‘शंखनाद कर’, मोनाली ठाकुर की आवाज़ में ‘बेकारियां’ और श्री राम चंद्र का ‘सरकार को सलाम है’ जैसे गाने भी एल्बम में शामिल हैं। फिल्म का हर गाना कहानी और उसकी भावनाओं की गहराई समझते हुए बनाया गया है।

अनुपम खेर और महिमा चौधरी

फिल्म ‘इमरजेंसी’ की कहानी कंगना रनौत ने लिखी है और निर्देशन भी एक्ट्रेस द्वारा ही किया गया है। फिल्म में कंगना रनौत के अलावा अनुपम खेर, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन, श्रेयस तलपड़े, विशाक नायर और दिवंगत सतीश कौशिक प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्माण ज़ी स्टूडियोज़ और मणिकर्णिका फ़िल्म्स के बैनर तले हुआ है। वहीं फिल्म का संगीत संचित बलहारा और जी वी प्रकाश कुमार ने तैयार किया है. इसके साथ ही स्क्रिप्ट और डायलॉग्स रितेश शाह ने द्वारा लिखे गए हैं। ‘इमरजेंसी’ 6 सितंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने के लिए पूरी तरह तैयार है।

यह भी पढ़ें: आदिपुरुष के ओम राउत ने सलमान खान और प्रभास को बताया फ्लॉप एक्टर

Advertisement