Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • केशव को ‘बड़ी कुर्सी’ देने की तैयारी में मोदी-शाह! अब तो योगी भी गुलदस्ता लेकर मिलने जाएंगे

केशव को ‘बड़ी कुर्सी’ देने की तैयारी में मोदी-शाह! अब तो योगी भी गुलदस्ता लेकर मिलने जाएंगे

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के अच्छे दिन आने वाले हैं. बताया जा रहा है कि पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह उन्हें ‘बड़ी कुर्सी’ देने की तैयारी में हैं. यह बड़ी कुर्सी कोई और नहीं बल्कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अध्यक्ष की है. चर्चा है कि केशव मौर्य […]

Advertisement
केशव को ‘बड़ी कुर्सी’ देने की तैयारी में मोदी-शाह! अब तो योगी भी गुलदस्ता लेकर मिलने जाएंगे
  • August 30, 2024 6:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के अच्छे दिन आने वाले हैं. बताया जा रहा है कि पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह उन्हें ‘बड़ी कुर्सी’ देने की तैयारी में हैं. यह बड़ी कुर्सी कोई और नहीं बल्कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अध्यक्ष की है. चर्चा है कि केशव मौर्य भाजपा के अगले अध्यक्ष हो सकते हैं. हालांकि अभी तक बीजेपी के किसी नेता की ओर से इस संबंध में कोई बयान सामने नहीं आया है. ये सिर्फ सियासी गलियारों की चर्चाएं भर हैं.

सीएम योगी से रही तनातनी

बता दें कि लोकसभा चुनाव परिणाम आने के बाद यूपी में सीएम योगी और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बीच तनातनी देखी गई. आम चुनाव में यूपी में बीजेपी के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद मुख्यमंत्री योगी आलोचकों के निशाने पर आ गए. केशव मौर्य समेत बीजेपी संगठन के तमाम नेताओं ने मोर्चा खोल दिया. हालांकि आलाकमान के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हो गया. लोगों में चर्चा है कि अगर केशव मौर्य को बीजेपी अध्यक्ष बनाया जाता है तो सीएम योगी को उनसे मिलने के लिए गुलदस्ता लेकर जाना पड़ेगा.

बीजेपी के अब तक के अध्यक्ष

अटल बिहारी वाजपेई- 1980 से 1986 तक
लाल कृष्ण आडवाणी- 1986 से 1991 तक
मुरली मनोहर जोशी- 1991 से 1993 तक
लाल कृष्ण आडवाणी- 1993 से 1998 तक
कुशाभाऊ ठाकरे- 1998 से 2000 तक
बंगारू लक्ष्मण- 2000 से 2001 तक
जेना कृष्ण मूर्ति- 2001 से 2002 तक
वंकैया नायडू- 2002 से 2004 तक
लाल कृष्ण आडवाणी- 2004 से 2006 तक
राजनाथ सिंह- 2006 से 2009 तक
नितिन गडकरी- 2009 से 2014 तक
राजनाथ सिंह- 2013 से 2014 तक
अमित शाह- 2014 से 2020 तक
जेपी नड्डा- 2020 से अब तक

यह भी पढ़ें-

हरियाणा: मोदी-शाह का मास्टर प्लान, नेताओं के बेटे बेटियों पर लगाएंगे दांव, 30 फीसद नये चेहरे

Advertisement