Advertisement

अवनि लेखरा ने रचा इतिहास, लगातार दूसरी बार पैरालंपिक में जीता गोल्ड

नई दिल्ली: भारतीय निशानेबाज अवनि लेखरा ने टोक्यो पैरालंपिक खेलों में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया है। उन्होंने महिलाओं के 10 मीटर एयर राइफल के क्लास एसएच1 फाइनल में 249.6 अंकों के साथ विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की और स्वर्ण पदक अपने नाम किया हैं. खिलाडी के इस बेहतरीन प्रदर्शन […]

Advertisement
अवनि लेखरा ने रचा इतिहास, लगातार दूसरी बार पैरालंपिक में जीता गोल्ड
  • August 30, 2024 5:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली: भारतीय निशानेबाज अवनि लेखरा ने टोक्यो पैरालंपिक खेलों में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया है। उन्होंने महिलाओं के 10 मीटर एयर राइफल के क्लास एसएच1 फाइनल में 249.6 अंकों के साथ विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की और स्वर्ण पदक अपने नाम किया हैं. खिलाडी के इस बेहतरीन प्रदर्शन के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने अवनि लेखरा को सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर ट्ववीट करते हुए बधाई दी हैं.

पीएम मोदी ने दी बधाई

पीएम मोदी ने ट्ववीट करते हुए लिखा “R2 महिला 10M एयर राइफल SH1 इवेंट में प्रतिष्ठित स्वर्ण जीतने के लिए बधाई हो @AvaniLekhara”. वहीं आगे पीएम ने लिखा” अवनि लेखरा ने स्वर्ण पदक जीतने के अलावा इतिहास भी रचा हैं. खिलाड़ी 3 पैरालंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला एथलीट हैं! वहीं उनका खेल के प्रति समर्पण भारत को गौरवान्वित महसूस करवाया हैं”। बता दें, इस स्पर्धा में अवनि ने चीन की झांग कुइपिंग को 248.9 अंकों से पीछे छोड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया, जबकि यूक्रेन की इरियाना शेतनिक ने 227.5 अंकों के साथ कांस्य पदक जीता। यह निशानेबाजी में भारत का पैरालंपिक खेलों में पहला पदक है और टोक्यो पैरालंपिक 2020 में भारत का पहला स्वर्ण पदक भी है।

स्वर्ण पदक जीतने वाली तीसरी भारतीय महिला

अवनि ने इस स्पर्धा के क्वालीफिकेशन राउंड में 21 निशानेबाजों के बीच सातवें स्थान पर रहकर फाइनल्स में प्रवेश किया था। उन्होंने 60 सीरीज के छह शॉट के बाद 621.7 का स्कोर बनाया, जो फाइनल में जगह बनाने के लिए पर्याप्त था। फाइनल में उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए लगातार 10 से अधिक के स्कोर बनाए और अपनी जीत सुनिश्चित की। अवनि लेखरा पैरालंपिक में पदक जीतने वाली तीसरी भारतीय महिला बन गई हैं।

Avani Lekhara won gold medal

देश भर से मिल रही बधाइयां

इसके साथ ही अवनि लेखरा पैरालंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली चौथी भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं। प्रधानमंत्री के अलावा उन्हें देश भर से बधाइयां मिल रही हैं।

यह भी पढ़ें: पैरा टेबल टेनिस से लेकर पैरा शूटिंग तक, आज इन खेलों में दिखेगा भारत का एक्शन, जानें पूरे दिन का शेड्यूल

Advertisement