मुंबई: मेजर फिल्म में नज़र आ चुके अदीवी सेष एक बार फिर से स्पाई थ्रिलर फिल्म ‘G2’ के जरिए बॉलीवुड दुनिया में लौट रहे हैं। 2018 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘गुडाचारी’ का यह सीक्वल होने वाला है, जिसे देखने के लिए दर्शक बेहद उत्साहित है। बता दें, ‘गुडाचारी’ ने तेलुगु सिनेमा में स्पाई थ्रिलर की परिभाषा […]
मुंबई: मेजर फिल्म में नज़र आ चुके अदीवी सेष एक बार फिर से स्पाई थ्रिलर फिल्म ‘G2’ के जरिए बॉलीवुड दुनिया में लौट रहे हैं। 2018 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘गुडाचारी’ का यह सीक्वल होने वाला है, जिसे देखने के लिए दर्शक बेहद उत्साहित है। बता दें, ‘गुडाचारी’ ने तेलुगु सिनेमा में स्पाई थ्रिलर की परिभाषा ही बदल दी थी और अब 100 करोड़ रुपये के भारी भरकम बजट के साथ ‘G2’ भारतीय जासूसी फिल्मों में एक नया रिकॉर्ड सेट करने जा रही है।
इस बार ‘G2’ न केवल दक्षिण भारतीय दर्शकों के लिए बनाई जा रही है, बल्कि इसे हिंदी सिनेमा में भी बड़े पैमाने पर रिलीज किया जाएगा। खास बात यह है कि इस फिल्म में इमरान हाशमी को एक महत्वपूर्ण भूमिका में देखा जाएगा, जो फिल्म को को ज्यादा से ज्यादा दर्शकों तक पहुंचाने में मदद करेगा। इमरान हाशमी के जुड़ने से फिल्म की स्टारकास्ट और भी एक्साइटिंग हो गई है, जो इसे एक पैन इंडिया फिल्म बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकता है। फिल्म का निर्देशन विनय कुमार सिरिगिनीडी कर रहे हैं और इसकी प्रोडक्शन क्वालिटी और ग्लोबल अप्रोच को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसे बड़े पर्दे पर देखने का अनुभव बेहद खास होने वाला है। ‘G2’ में एंटरटेनिंग सेट पीस, धमाकेदार एक्शन सीक्वेंस और पेचीदा प्लॉट के साथ-साथ भरपूर ट्विस्ट होने वाले है, जो दर्शकों को सीट से उठने नहीं देंगे।
हाल ही में ‘गुडाचारी’ की छठी एनिवर्सरी के मौके पर निर्माताओं ने ‘G2’ की 6 झलकियां जारी की थीं, जो कि देखने में काफी एंटरटेनिंग लग रही थी। वहीं फिल्म का बजट और पैन इंडिया रिलीज़ से यह फिल्म 2025 की मच अवेटेड फिल्मों में से एक बन गई है। बता दें, फिल्म ‘G2’ पीपल मीडिया फैक्ट्री, अभिषेक अग्रवाल आर्ट्स और एके एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित है और फिल्म के 2025 में रिलीज होने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें: कौन सी है बॉलीवुड की वो 5 जोड़िया जो कर रही ट्रेंड