Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • कोलकाता रेप-हत्या पर iTV के सर्वे में फूटा लोगों का गुस्सा, चारों तरफ से फंसी ममता ने उठाया ये कदम

कोलकाता रेप-हत्या पर iTV के सर्वे में फूटा लोगों का गुस्सा, चारों तरफ से फंसी ममता ने उठाया ये कदम

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल सरकार बलात्कार के मामले में मौत की सज़ा के लिए विधानसभा में बिल लेकर आएगी. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इसकी घोषणा की.

Advertisement
Death penalty in rape case
  • August 29, 2024 8:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल सरकार बलात्कार के मामले में मौत की सज़ा के लिए विधानसभा में बिल लेकर आएगी. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इसकी घोषणा की. कोलकाता में आरजी कर मेडिकल कॉलेज की ट्रेनी डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या के बाद देश भर में आक्रोश है. निशाने पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हैं. चारों तरफ से घिरी ममता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर रेप मामले में कड़ी सज़ा के लिए क़ानून बनाने का अनुरोध किया था. उन्होंने प्रधानमंत्री से रेप मामलों का ट्रायल 15 दिन में पूरा करने की बात कही थी. अब ममता बनर्जी ने खुद ही विधानसभा में रेप से जुड़े मामलों पर बिल लाने की घोषणा की है. इस बीच iTV ने एक सर्वे किया है, जिसमें पांच सवाल पूछे गए थे, जवाब में लोगों ने कर डाली तत्काल फांसी की मांग.

Q. बंगाल सरकार बलात्कार के मामले में मौत की सज़ा अनिवार्य करने वाला क़ानून बनाने जा रही है, आपकी राय

फांसी की सज़ा सही-88.00%
फाँसी की सज़ा गलत-2.00%
केस टू केस हो फ़ैसला-9.00%
कह नहीं सकते-1.00%

Q. बलात्कार के मामले में मौत की सज़ा अनिवार्य करने का असर क्या होगा?

यौन अपराधियों में ख़ौफ़-60.00%
बलात्कार की घटना घटेगी-31.00%
रेप के बाद मर्डर की घटना बढ़ेगी-8.00%
कह नहीं सकते-1.00%

Q. आप बलात्कार के मामले में क्या सज़ा चाहते हैं?

फाँसी की सज़ा- 84.00%
उम्र क़ैद की सज़ा- 10.00%
कम से कम 10 साल जेल- 4.00%
कह नहीं सकते- 2.00%

Q. बंगाल जला तो असम, उत्तर प्रदेश, बिहार और दिल्ली में भी आग लगेगी, ममता के इस बयान पर आप क्या सोचते हैं?

भड़काऊ बयान-36.00%
केंद्र को चेतावनी-9.00%
राजनीतिक हिंसा की साज़िश-20.00%
इनमें से सभी-19.00%
कह नहीं सकते-16.00%

Q. महिलाओं के ख़िलाफ़ यौन अपराध की घटनाओं की बड़ी वजह आप क्या मानते हैं?

यौन कुंठा-2.00%
पोर्न एडिक्शन-21.00%
स्त्रियों को यौन वस्तु समझना-8.00%
आपराधिक दिमाग़-48.00%
पुरुषवादी सोच-18.00%
कह नहीं सकते- 3.00%

Also read….

ऐश्वर्या राय की बेटी आराध्या ने 3 साल की उम्र में पूछे बड़े सवाल, मां की बोलती हो गई बंद!

Advertisement