जनवरी से एक दिन कार चलाएं, दूसरे दिन घर छोड़कर आएं

नई दिल्ली. दिल्‍ली में बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए अरविंद केजरीवाल सरकार ने फैसला लिया है 1 जनवरी से दिल्ली में कोई भी हर दूसरे दिन ही अपनी गाड़ी निकाल पाएगा. मतलब एक दिन कार से निकलें और दूसरे दिन उसे घर पर छोड़कर मेट्रो, बस या ऑटो से चलें. दुनिया के इन शहरों […]

Advertisement
जनवरी से एक दिन कार चलाएं, दूसरे दिन घर छोड़कर आएं

Admin

  • December 4, 2015 12:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

नई दिल्ली. दिल्‍ली में बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए अरविंद केजरीवाल सरकार ने फैसला लिया है 1 जनवरी से दिल्ली में कोई भी हर दूसरे दिन ही अपनी गाड़ी निकाल पाएगा. मतलब एक दिन कार से निकलें और दूसरे दिन उसे घर पर छोड़कर मेट्रो, बस या ऑटो से चलें.

दुनिया के इन शहरों में है रोड राशनिंग यानी अल्टरनेट डे ड्राइविंग

फैसले के मुताबिक एक दिन 1, 3, 5, 7 और 9 से खत्म होने वाले नंबर की गाड़ियां चलेंगी तो दूसरे दिन 2, 4, 6 और 8 से खत्म होने वाले नंबर की गाड़ियां. बस, ऑटो, सीएनजी कार के अलावा एंबुलेंस और पुलिस को इस फैसले के दायरे से बाहर रखा जाएगा. सरकार ने इस फैसले की वजह से पैसेंजर की बढ़ने वाली संख्या के मद्देनजर डीटीसी बसों की संख्या और मेट्रो के फेरे बढ़ाने का भी फैसला किया है.

दिल्ली के लोग समझेंगे कि ये फैसला उनके हित में है: मुख्य सचिव

जाहिर है कि इस फैसले का विरोध होगा और अमल में काफी दिक्कतें भी आएंगी. लेकिन अगर ये फैसला लागू हो गया तो दिल्ली की सड़कों पर हर दिन गाड़ियों की संख्या आधी हो जाएंगी. दिल्ली हाईकोर्ट ने कल ही कहा था कि दिल्ली की हालत गैस चैंबर जैसी हो गई है.

हाईकोर्ट भी बोला, दिल्ली में रहना गैस चैंबर में रहने जैसा है

दिल्ली के मुख्य सचिव केके शर्मा ने कहा कि हर शहर को अपनी जरूरत के हिसाब से कुछ कड़े और सही फैसले लेने पड़ते हैं और दिल्ली के लिए यह फैसला बहुत जरूरी है. उन्होंने माना कि इस फैसले पर अमल में मुश्किलें आएंगी लेकिन भरोसा जताया कि दिल्ली के लोग समझेंगे कि इस शहर के लिए ये उपयुक्त फैसला है.

प्रदूषण रोकने के कारगर आयडिया को 2 करोड़ देगी दिल्ली सरकार

शर्मा ने कहा कि एमसीडी के वैसे पार्किंग जिससे ट्रैफिक में दिक्कत होती है और जाम लगता है, उन्हें बंद किया जाएगा. उन्होंने कहा कि 2017 से यूरो 6 ईंधन मानक पर अमल किया जाएगा. शर्मा ने बताया कि सड़कों पर जमी धूल-मिट्टी को हटाने के लिए पीडब्ल्यूडी सड़कों की वैक्युम क्लीनिंग का अभियान चलाएगा.

बदरपुर थर्मल प्लांट बंद होगा, दादरी प्लांट बंद कराने NGT जाएगी सरकार

केजरीवाल सरकार ने 1 जनवरी से बदरपुर थर्मल पावर प्लांट बंद करने का भी फैसला किया है. दिल्ली के मुख्य सचिव केके शर्मा ने कहा कि दूसरे राज्यों से बिजली खरीदकर बिजली की कमी नहीं होने दी जाएगी. उन्होंने कहा कि पड़ोसी राज्य यूपी के दादरी पावर प्लांट से भी दिल्ली में प्रदूषण होता है इसलिए दादरी प्लांट बंद कराने के लिए दिल्ली सरकार नेशनल ग्रीन ट्रिब्युनल में अपील करेगी.

शर्मा ने बताया कि दिल्ली में अब ट्रकों की एंट्री रात 11 बजे से सुबह 4 बजे तक ही हो पाएगी. हालांकि दिल्ली सरकार के इस फैसले पर दिल्ली पुलिस ने कहा है कि इस फैसले से कन्फ्यूजन फैलेगा और प्रदूषण रोकने में कोई मदद नहीं मिलेगी.

Tags

Advertisement