मुंबई: हर दिन इंसानियत और महिला अपराध से जुड़े घिनौने मामले सामने आ रहे हैं। महाराष्ट्र के पालघर में भी एक ऐसी ही घटना हुई, जहां ट्यूशन टीचर ने अपनी मर्यादा भूलकर लड़कियों से दुर्व्यवहार किया। जब बच्चियों के पेरेंट्स तक बात पहुंची तो उन्होंने टीचर को सबक सिखाने के लिए सारी हदें पार कर […]
मुंबई: हर दिन इंसानियत और महिला अपराध से जुड़े घिनौने मामले सामने आ रहे हैं। महाराष्ट्र के पालघर में भी एक ऐसी ही घटना हुई, जहां ट्यूशन टीचर ने अपनी मर्यादा भूलकर लड़कियों से दुर्व्यवहार किया। जब बच्चियों के पेरेंट्स तक बात पहुंची तो उन्होंने टीचर को सबक सिखाने के लिए सारी हदें पार कर दी।
टीचर अपनी क्लास की लड़कियों से दुर्व्यवहार करता था। लड़कियों ने अपने पेरेंट्स को बताया तो गुस्साए पेरेंट्स टीचर के पास गए। शिकायत मिलने पर अपनी कृत्य पर शर्मिंदा होने के बजाय टीचर बच्चियों की गलतियां गिनवाने लगा। पैरेंट्स को इस पर और गुस्सा आया। उन्होंने टीचर को सबक सिखाने का फैसला किया।
अभिभावकों ने टीचर के कपड़े फाड़कर उसे बेल्ट से खूब पीटा। इसके बाद टीचर को अर्धनग्न करके गली में घुमाया। इतना ही नहीं उसके परिवार को भी अपमानित किया। पैरेंट्स ने पुलिस बुलाकर टीचर को उनके हवाले कर दिया। पुलिस ने लड़कियों के बयान दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह मामला तब सामने तब आया जब 13 साल की एक लड़की ने ट्यूशन जाने से मना कर दिया। जब उससे ट्यूशन न जाने का कारण पूछा गया तो वह रोने लगी, उसने बताया कि टीचर क्लास में बदतमीजी करता है। उन्हें डांटता है और भला-बुरा कहता है। इसलिए वह ट्यूशन नहीं जाना चाहती। लड़की से मामला जानने के बाद उन्होंने ट्यूशन जाने वाली दूसरी लड़कियों से बात की तो मामले की पुष्टि हुई। फिर सभी लड़कियों के माता-पिता इकट्ठा होकर ट्यूशन टीचर के पास गए, लेकिन उसका रवैया देखकर वे भड़क गए और टीचर की पिटाई कर दी।
विरार पुलिस स्टेशन के सीनियर इंस्पेक्टर विजय पवार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि अभिभावकों की शिकायत दर्ज कर ली गई है। टीचर को हिरासत में ले लिया गया है और पीड़ित लड़कियों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। जरूरत पड़ने पर POCSO एक्ट के तहत मामला दर्ज किया जाएगा। मामले की जांच अभी जारी है।
ये भी पढ़ेः-