Advertisement

भारतीय टीम ने लूटी महफिल, डांस और मस्ती करते नजर आए भारत के एथलीट

नई दिल्ली : 2024 पैरालंपिक में भारत के कुल 84 एथलीट भाग लेंगे. ओलंपिक 2024 का उद्घाटन समारोह सीन नदी पर आयोजित किया गया था, जहां एथलीट परेड के दौरान सभी देशों के खिलाड़ी नावों में आए थे. लेकिन पैरालंपिक खेलों का उद्घाटन समारोह ‘प्लेस डे ला कॉनकॉर्ड’ स्टेडियम के बाहर होगा और खिलाड़ी चैंप्स […]

Advertisement
भारतीय टीम ने लूटी महफिल, डांस और मस्ती करते नजर आए भारत के एथलीट
  • August 29, 2024 4:44 am Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली : 2024 पैरालंपिक में भारत के कुल 84 एथलीट भाग लेंगे. ओलंपिक 2024 का उद्घाटन समारोह सीन नदी पर आयोजित किया गया था, जहां एथलीट परेड के दौरान सभी देशों के खिलाड़ी नावों में आए थे. लेकिन पैरालंपिक खेलों का उद्घाटन समारोह ‘प्लेस डे ला कॉनकॉर्ड’ स्टेडियम के बाहर होगा और खिलाड़ी चैंप्स एलिसीज़ नामक स्थान तक पैदल चलें. ‘प्लेस डे ला कॉनकॉर्ड’ और ‘चैंप्स एलिसीज़’, ये दोनों जगहें पेरिस में पर्यटन के लिए बहुत लोकप्रिय रही हैं. उद्घाटन समारोह में भारतीय टीम के एथलीट डांस और मस्ती किए.

हवाई जहाज शो ने महफिल….

पैरालंपिक खेलों के उद्घाटन समारोह में हवाई जहाज शो ने महफिल लूट ली. आसमान में फ्रांस का झंडा बनाते हुए कुल 7 हवाई जहाज एक साथ उड़ रहे थे. भारत अब तक कुल 13 बार पैरालंपिक खेलों का हिस्सा बन चुका है. भारत ने लगभग पांच दशकों में अब तक कुल 31 पदक जीते हैं. इनमें 9 स्वर्ण, 12 रजत और 10 कांस्य पदक शामिल हैं. पेरिस पैरालंपिक 2024 के उद्घाटन समारोह में एथलीटों ने परेड की. इसके बाद भारत की 100 से ज्यादा एथलीटों की टीम और सपोर्ट स्टाफ ने हाथों में तिरंगा लहराया. पिछली बार टोक्यो पैरालंपिक में भारत ने पांच स्वर्ण समेत कुल 19 पदक जीते थे.

भारत ने 84 एथलीट भेजे

पेरिस पैरालिंपिक 2024 में भारत के 84 एथलीट कुल 12 खेलों में भाग लेंगे

एथलेटिक्स – 38 एथलीट

बैडमिंटन – 13 एथलीट

शूटिंग – 10 एथलीट

तीरंदाजी – 6 एथलीट

पावरलिफ्टिंग – 4 एथलीट

रोइंग – 3 एथलीट

साइक्लिंग/जूडो/रोविंग/टेबल टेनिस – 2 एथलीट

तैराकी/ताइक्वांडो – 1 एथलीट

Also read….

आ गया पृथ्वी के विनाश का समय, पर्वत से गायब है ‘ॐ’, कहां गया छोटा कैलाश?

 

Advertisement