Advertisement

यूपी वालों पर मेहरबान योगी! घूमने-फिरने के लिए 40 हजार देगी सरकार, जानें कैसे

लखनऊ। योगी सरकार ने यूपीवासियों के लिए बड़ा ऐलान किया है। सरकार 40 तक की उम्र वाले स्नातक छात्रों के लिए मुख्यमंत्री टूरिज्म फेलोशिप योजना लेकर आई है। इस योजना के अंतर्गत घूमने-फिरने के लिए 40 हजार रुपये प्रति माह दिए जायेंगे। इस योजना के पीछे सरकार का उद्देश्य युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के […]

Advertisement
यूपी वालों पर मेहरबान योगी! घूमने-फिरने के लिए 40 हजार देगी सरकार, जानें कैसे
  • August 28, 2024 12:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

लखनऊ। योगी सरकार ने यूपीवासियों के लिए बड़ा ऐलान किया है। सरकार 40 तक की उम्र वाले स्नातक छात्रों के लिए मुख्यमंत्री टूरिज्म फेलोशिप योजना लेकर आई है। इस योजना के अंतर्गत घूमने-फिरने के लिए 40 हजार रुपये प्रति माह दिए जायेंगे। इस योजना के पीछे सरकार का उद्देश्य युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के अलावा पर्यटन को बढ़ावा देना है।

31 अगस्त है आखिरी तारीख

टूरिज्म फेलोशिप के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 31 अगस्त निर्धारित की गई है। 60 प्रतिशत अंकों से स्नातक पास छात्र इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। छात्र इसके लिए विभाग की वेबसाइट uptourism.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने जानकारी दी कि चयनित छात्रों को पारिश्रमिक और क्षेत्र भ्रमण के लिए 40 हजार रुपये मिलेंगे।

इन्हें मिलेगा रूपया

पर्यटन मंत्री ने कहा कि इस योजना से न सिर्फ पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा बल्कि युवाओं को रोजगार भी मिलेगा। टूरिज्म फेलोशिप के लिए उन छात्रों को वरीयता दी जाएगी, जिन्होंने बीबीए, एमए, एमफिल, पीएचडी, , एमबीए-हॉस्पिटैलिटी टूरिज्म एंड ट्रैवल,टूरिज्म एंड ट्रैवल मैनेजमेंट,पीजी डिप्लोमा-ट्रैवल एंड टूरिज्म, पर्यटन व पुरातत्व एवं हॉस्पिटैलिटी में डिग्री या डिप्लोमा किया होगा।

 

यूपी में देशविरोधी पोस्ट करने पर मिलेगी उम्रकैद, जो करेगा योगी का बखान उसे मिलेगा 8 लाख प्रति महीना

Advertisement