Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • नाम नहीं, हालात बदलें… यूपी में रेलवे स्टेशनों के नाम बदलने पर अखिलेश ने योगी पर कसा तंज

नाम नहीं, हालात बदलें… यूपी में रेलवे स्टेशनों के नाम बदलने पर अखिलेश ने योगी पर कसा तंज

लखनऊ: मंगलवार को उत्तरप्रदेश के लखनऊ में आठ स्टेशनों का नाम बदलकर संतों, स्वतंत्रता सेनानियों और स्थानीय आश्रमों के नाम पर रखा गया। समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव ने स्टेशनों के नाम बदलने पर कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा अगर नाम बदलने से फुर्सत मिले तो हालात भी बदलें। अखिलेश ने एक्स पर पोस्ट […]

Advertisement
Akhilesh Yadav
  • August 28, 2024 10:34 am Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

लखनऊ: मंगलवार को उत्तरप्रदेश के लखनऊ में आठ स्टेशनों का नाम बदलकर संतों, स्वतंत्रता सेनानियों और स्थानीय आश्रमों के नाम पर रखा गया। समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव ने स्टेशनों के नाम बदलने पर कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा अगर नाम बदलने से फुर्सत मिले तो हालात भी बदलें।

अखिलेश ने एक्स पर पोस्ट किया

सपा प्रमुख अखिलेश ने कहा कि भाजपा सरकार से अनुरोध है कि वह रेलवे स्टेशनों के नाम ही नहीं बल्कि उनकी हालात भी बदले। जब नाम बदलने से फुरसत मिल जाए तो रिकार्ड कायम करते रेल हादसों की रोकथाम के लिए भी कुछ समय निकालकर विचार करें।

इन स्टेशनों के बदले गए नाम

  1. जायस स्टेशन का नाम बदलकर गुरु गोरखनाथ धाम कर दिया गया है।
  2. अकबरगंज स्टेशन का नाम बदलकर मां अहोरवा भवानी धाम कर दिया गया है।
  3. फुरसतगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर तपेश्वर धाम कर दिया गया है।
  4. वारिसगंज हाल्ट स्टेशन का नाम बदलकर अमर शहीद भाले सुल्तान कर दिया गया है।
  5. निहालगढ़ स्टेशन का नाम बदलकर महाराजा बिजली पासी स्टेशन कर दिया गया है।
  6. बनी रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर स्वामी परमहंस स्टेशन कर दिया गया है।
  7. मिसरौली स्टेशन का नाम बदलकर मां कालिकन धाम कर दिया गया है।
  8. कासिमपुर हाल्ट स्टेशन का नाम बदलकर जायस स्टेशन कर दिया गया है।

ये भी पढ़ेः-

ममता दीदी एजेंसियों में फंस गईं, CBI के बाद अब ED करेगी बंगाल में खेला

राज्यसभा में NDA को मिली बहुमत, अब वक्फ बिल पास होने से कैसे रोकेगा विपक्ष?

Advertisement