Advertisement
  • होम
  • व्यापार
  • एप्पल के नए CFO होंगे भारतीय मूल के केविन पारेख, जानिए उनकी कहानी

एप्पल के नए CFO होंगे भारतीय मूल के केविन पारेख, जानिए उनकी कहानी

दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी, एप्पल इंक, ने भारतीय मूल के केविन पारेख को अपना नया चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO)

Advertisement
एप्पल के नए CFO होंगे भारतीय मूल के केविन पारेख, जानिए उनकी कहानी
  • August 27, 2024 4:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली: दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी, एप्पल इंक, ने भारतीय मूल के केविन पारेख को अपना नया चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) नियुक्त किया है। केविन, लूका मैस्त्री की जगह लेंगे, जो अब एप्पल में एक नई भूमिका निभाएंगे। अभी केविन कंपनी में वाइस प्रेसिडेंट के पद पर कार्यरत हैं और 1 जनवरी, 2025 से CFO का कार्यभार संभालेंगे। यह एक हफ्ते में एप्पल के मैनेजमेंट में दूसरा बड़ा बदलाव है।

एप्पल में 11 साल से निभा रहे अहम भूमिका

केविन पारेख पिछले 11 सालों से एप्पल के साथ जुड़े हुए हैं और कंपनी की वित्तीय रणनीतियों में उनका बड़ा योगदान रहा है। 52 साल के केविन ने मिशिगन यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की और शिकागो यूनिवर्सिटी से MBA किया। वह फिलहाल एप्पल की फाइनेंशियल प्लानिंग और एनालिसिस टीम के प्रमुख हैं और सीधे एप्पल के CEO, टिम कुक को रिपोर्ट करते हैं।

लूका मैस्त्री ने तैयार किया नए रोल के लिए

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, केविन पारेख ने लूका मैस्त्री के मार्गदर्शन में काम किया है। मैस्त्री ने कई महीनों तक केविन को इस भूमिका के लिए तैयार किया। इससे पहले, केविन सेल्स, रिटेल और मार्केटिंग विभाग भी संभाल चुके हैं, जिससे उन्हें एप्पल के बिजनेस की गहरी समझ है। इसके अलावा, वह थॉम्पसन रॉयटर्स और जनरल मोटर्स जैसी बड़ी कंपनियों में भी महत्वपूर्ण पदों पर काम कर चुके हैं।

टिम कुक ने जताया केविन पर भरोसा

टिम कुक ने कहा, “हमें केविन पारेख पर पूरा भरोसा है। वह लंबे समय से एप्पल के साथ जुड़े हैं और उनकी टीम का अहम हिस्सा रहे हैं।” लूका मैस्त्री ने भी अपने नए रोल को लेकर उत्साह जताया और कहा कि उन्हें विश्वास है कि केविन के नेतृत्व में एप्पल की वित्तीय स्थिति और भी मजबूत होगी।

 

ये भी पढ़ें: जन्माष्टमी पर 25,000 करोड़ का कारोबार, जानिए कैसे इस त्योहार ने फेस्टिव सीजन की धमाकेदार शुरुआत की

ये भी पढ़ें: सेबी से नया नोटिस नहीं मिला, पेटीएम ने निवेशकों को किया आश्वस्त, शेयरों में गिरावट के बाद दी सफाई

Advertisement