• होम
  • राज्य
  • गुंजा…मुसलमानों को निकालो, नाबालिग का हुआ गैंगरेप, 7 दिनों का दिया अल्टीमेटम

गुंजा…मुसलमानों को निकालो, नाबालिग का हुआ गैंगरेप, 7 दिनों का दिया अल्टीमेटम

दिसपुर: पिछले कुछ दिनों से हमारे देश में गैंग रेप से जुड़े मामले बेहद आम होते जा रहे हैं. अभी कुछ दिन पहले ही कोलकाता में रेप से जुड़ा एक मामला सुनने को मिला था. अब ऐसा ही एक मामला असम से सामने आया है, जहां 8वीं कक्षा में पढ़ने वाली एक नाबालिग लड़की के […]

Drive out Muslims, minor gang raped, 7 days ultimatum given
  • August 27, 2024 12:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

दिसपुर: पिछले कुछ दिनों से हमारे देश में गैंग रेप से जुड़े मामले बेहद आम होते जा रहे हैं. अभी कुछ दिन पहले ही कोलकाता में रेप से जुड़ा एक मामला सुनने को मिला था. अब ऐसा ही एक मामला असम से सामने आया है, जहां 8वीं कक्षा में पढ़ने वाली एक नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार किया गया. इस गैंग रेप का आरोप मुस्लिम समुदाय के तीन लोगों पर लगा था. हालांकि इस घटना के बाद राज्य भर में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है.

 

खुल गया मोर्चा

 

आपको बता दें कि इन विरोध प्रदर्शनों में शामिल लोगों ने मियां मुसलमानों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इस विरोध प्रदर्शन में कई संगठनों ने मियां मुसलमानों यानी बांग्लादेशी घुसपैठियों को ऊपरी असम खाली करने का अल्टीमेटम दिया है. इस मुद्दे पर कांग्रेस विधायक ने विरोध कर रहे संगठनों को चुनौती दी है. इसके बाद से माहौल और भी खराब हो गया है.

 

न्याय की गुहार

 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पूर्वी और ऊपरी असम के 30 से ज्यादा संगठन ढिंग की रेप पीड़िता के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं. सभी ने एक सुर में मियां मुस्लिम कहे जाने वाले बांग्लादेशी मुसलमानों को इलाका खाली करने के लिए 7 दिन का अल्टीमेटम दिया है.

 

नासूर बन गए हैं

 

आपको बता दें कि ताई अहोम युवा परिषद नाम के संगठन ने कहा कि पूरी घटना को मियां मुसलमानों ने अंजाम दिया है. मियाँ मुसलमान अब असम के लिए नासूर बन गये हैं। निचले असम में भी कई मियाँ मुसलमान रहे हैं। वे बलात्कार, डकैती, मादक पदार्थों की तस्करी जैसे अपराधों में भी शामिल हैं। इन लोगों से हर कोई बहुत परेशान है.

 

7 दिन का अल्टीमेटम

 

ताई अहोम युवा परिषद ने आगे कहा कि इसी तरह की घटनाएं निचले असम में होती थीं, लेकिन अब ऊपरी असम में भी सब कुछ देखने को मिल रहा है. काउंसिल ने बांग्लादेशी घुसपैठियों यानी मियां मुसलमानों को तुरंत बाहर निकालने के लिए सरकार को 7 दिन का अल्टीमेटम दिया है. हालाँकि, यदि निर्धारित समय सीमा के भीतर कोई कार्रवाई नहीं की गई, तो ताई अहोम युवा परिषद मियां मुसलमानों को बेदखल करने के लिए स्वयं बल का प्रयोग करेगी। संगठन ने इस प्रस्ताव को अपना अंतिम शब्द बताया है, जिसमें किसी भी तरह का कोई समझौता नहीं किया जाएगा.

 

ये भी पढ़ें: मोदी जी के अनावरण के बाद क्यों गिरी छत्रपति शिवाजी की मूर्ति? कुदरत को क्या दिखाना था…