वर्तमान में भारत में 28 राज्य और 8 केंद्र शासित प्रदेश हैं जिनकी अपनी-अपनी राजधानी है.

भारत में कुछ राज्यों की दो राजधानियां भी हैं

वहीं भारत में एक ऐसा भी राज्य है जिसकी तीन राजधानियां है

आंध्र प्रदेश इकलौता राज्य है जिसकी 3 राजधानियां हैं

पहली राजधानी विशाखापट्टनम है, जो राज्य की कार्यपालिका है. यहां से राज्य की सरकार काम करती है.

दूसरी राजधानी अमरावती है. यहां राज्य की विधानसभा है. सभी विधायक विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करने के लिए यहां आते हैं.

आंध्र प्रदेश की तीसरी राजधानी कुर्नूल है. यहां राज्य का हाई कोर्ट है. इसे न्यायिक राजधानी भी कहा जाता है.

दो राजधानी वाला राज्य हिमाचल प्रदेश है, जिसकी गर्मी के मौसम में शिमला और सर्दियों में धर्मशाला राजधानी हो जाती है.