Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • 30 अगस्त को बीजेपी में शामिल होंगे सोरेन, शाह से मुलाकात के बाद बना बड़ा प्लान

30 अगस्त को बीजेपी में शामिल होंगे सोरेन, शाह से मुलाकात के बाद बना बड़ा प्लान

नई दिल्ली। झारखंड के पूर्व सीएम चंपाई सोरेन बीजेपी में शामिल होंगे। 30 अगस्त को वो आधिकरिक रूप से भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता लेंगे। सोरेन ने सोमवार को गृह मंत्री अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात की, जिसके बाद उनके भाजपा में शामिल होने के फैसले के बारे में ऐलान किया गया। एक्स पोस्ट […]

Advertisement
30 अगस्त को बीजेपी में शामिल होंगे सोरेन, शाह से मुलाकात के बाद बना बड़ा प्लान
  • August 27, 2024 9:09 am Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली। झारखंड के पूर्व सीएम चंपाई सोरेन बीजेपी में शामिल होंगे। 30 अगस्त को वो आधिकरिक रूप से भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता लेंगे। सोरेन ने सोमवार को गृह मंत्री अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात की, जिसके बाद उनके भाजपा में शामिल होने के फैसले के बारे में ऐलान किया गया।

एक्स पोस्ट पर दी जानकारी

असम के मुख्यमंत्री हिमांता बिस्वा शर्मा ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर सोरेन और अमित शाह की मुलाकात की तस्वीरें पोस्ट की। उन्होंने लिखा कि झारखंड के पूर्व सीएम और प्रतिष्ठित आदिवासी नेता चंपाई सोरेन ने कुछ समय पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। वे आधिकारिक तौर पर 30 अगस्त को रांची में भाजपा में शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि जेएमएम और भी कई बड़े नेता बीजेपी में शामिल हो सकता है।

नई पार्टी बनाने का किया था ऐलान

बता दें कि इससे पहले चंपई सोरेन ने खुद की नई पार्टी बनाने का ऐलान किया था। पूर्व सीएम ने कहा था कि वह संघर्ष करेंगे और झारखंड में नई पार्टी खड़ा करेंगे। इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा था कि अगर रास्ते में कोई दोस्त मिला तो वो उसे भी लेकर आगे बढ़ेंगे। उनके बयान से लगा था कि शायद वो भाजपा से गठबंधन करेंगे लेकिन अब उन्होंने बीजेपी में शामिल होने का फैसला किया है।

ये भी पढ़े-बलूचिस्तान मेंचुनावी अखाड़े में BJP को सबक सिखाएंगी विनेश फोगाट, हुड्डा की खिलाड़ी पत्नी ने बनाया विस्फोटक प्लान! यात्री बस पर आतंकी हमला, 23 लोगों को गोलियों से भूना

 

Advertisement