नई दिल्ली: रूस और यूक्रेन युद्ध के बीच एक बड़ी खबर आई है. रूस में अमेरिका के 9/11 के आतंकी हमले जैसा अटैक हुआ है.
नई दिल्ली: रूस और यूक्रेन युद्ध के बीच एक बड़ी खबर आई है. रूस में अमेरिका के 9/11 के आतंकी हमले जैसा अटैक हुआ है. हालांकि यह हमला किसी आतंकी ने नहीं बल्कि यूक्रेन ने किया है. 9/11 के हमले में हवाई जहाज बिल्डिंग से टकराया था. वहीं इस हमले में एक ड्रोन रूस की गगनचुंबी इमारत से टकराया है. के सेराटोव में यूक्रेनी ड्रोन की सबसे बड़ी इमारत से टक्कर हुई. इसके अलावा एंगेल्स शहर में भी बिल्डिंग से ड्रोन टकराया. घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. रूसी स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक इस हमले में चार लोग घायल हुए हैं. इस बीच iTV ने एक सर्वे किया है, जिसमें पांच सवाल पूछे गये जिसमें लोगों ने चौंकाने वाले जवाब दिये.
Q. रूस में 9/11 जैसा हमला करना क्या यूक्रेन को पड़ेगा भारी?
हां-80.00%
नहीं-16.00%
कह नहीं सकते-4.00%
Q. क्या अब रूस पर यूक्रेन भारी पड़ता दिख रहा है?
हां-48.00%
नहीं-49.00%
कह नहीं सकते-3.00%
Q. क्या यूक्रेन से बदला लेने के लिए पुतिन परमाणु बम का इस्तेमाल कर सकते हैं?
हां-36.00%
नहीं-58.00%
कह नहीं सकते-6.00%
Q. ढाई साल में यूक्रेन पर जीत नहीं मिलने से क्या रूसी सेना हताश हो चुकी है?
हां-60.00%
नहीं-35.00%
कह नहीं सकते-5.00%
Also read….
ऐश्वर्या राय की बेटी आराध्या ने 3 साल की उम्र में पूछे बड़े सवाल, मां की बोलती हो गई बंद!