नई दिल्ली : हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से बीजेपी सांसद कंगना रनौत अपने भाषण के वजह से फिर से विपक्ष के निशाने पर हैं. कंगना के बयान पर कांग्रेस लगातार हमला बोल रही है.
इस मसले पर कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कंगना की टिप्पणी को मार्क करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कंगना से सवाल पूछा है कि क्या ये कंगना की व्यक्तिगत राय है या यह BJP और सरकार का मत है? क्या मोदी सरकार भी मानती हैं कि अमेरिका और चीन हमारे देश के अंदर अस्थिरता कर रहे हैं
BJP सांसद कंगना जी का लेटेस्ट बयान है कि “किसान आंदोलन में लंबी प्लानिंग थी, बांग्लादेश जैसी. और इसके पीछे चीन अमेरिका जैसी विदेशी शक्तियों काम कर रहीं हैं”
1) क्या यह कंगना जी की निजी राय है या यह BJP और सरकार का मत है?
2) क्या BJP और सरकार भी यह मानती है कि अमेरिका और चीन… pic.twitter.com/7I5dmNrGqN
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) August 25, 2024
सुप्रिया श्रीनेत ने आगे लिखा कि अगर मोदी सरकार को लगता है कि विदेशी ताकतें हमारे देश के अंदरूनी मामलों में दखल दे रहे हैं.तो सरकार के तरफ से क्या कदम उठाए जा रहे हैं? किसानों को बीजेपी नेताओं ने बहुत अपशब्द बोले हैं, अब उनकी सांसद किसानों को हत्यारे और बलात्कारी बोल रहीं हैं. इसका जवाब हम नहीं… बस कुछ ही दिनों में हरियाणा देगा.लेकिन कंगना के इस बयान से राष्ट्रीय सुरक्षा पर सवाल खड़े होते है. ऐसे में बीजेपी सरकार को जवाब देना ही पड़ेगा.और अगर ऐसा नहीं है तो कंगना कान पकड़ कर माफी मांगें!
बीजेपी की सांसद कंगना रनौत ने हाल ही में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा था कि किसान आंदोलन में बांग्लादेश जैसी लंबी प्लानिंग की गई थी.और इस प्लानिंग में चीन औरअमेरिका जैसी विदेशी शक्तिया काम कर रहीं थी.
ये भी पढ़े :कांग्रेस ने अपने समय में क्यों नहीं कराई जाति जनगणना? मायावती ने राहुल के खिलाफ खोला मोर्चा