बलूचिस्तान में यात्री बस पर आतंकी हमला, 23 लोगों को गोलियों से भूना

बलूचिस्तान में यात्री बस पर आतंकी हमला, 23 लोगों को गोलियों से भूना Terrorists attack passenger bus in Baluchistan, 23 people killed

Advertisement
बलूचिस्तान में यात्री बस पर आतंकी हमला, 23 लोगों को गोलियों से भूना

Aprajita Anand

  • August 26, 2024 11:57 am Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली: पाकिस्तान के बलूचिस्तान में सोमवार को एक साथ कम से कम 23 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. जानकारी के मुताबिक, कुछ हथियारबंद लोगों ने ट्रकों और बसों को रोका. इसके बाद उन्होंने ID कार्ड चेक करने के बहाने एक-एक को नीचे गिराकर गोलियां चलानी शुरू कर दी. जानकारी के मुताबिक बलूच आतंकियों ने पंजाबियों को निशाना बनाया है.

जानबूझकर पंजाबियों को बनाया निशाना

पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, यह घटना मुसाखाइल के रारशाम जिले में हुई. यहां कुछ हथियारबंद लोगों ने हाईवे पर गाड़ियों को रोकना शुरू कर दिया. इसके बाद यात्री बसों से उतरने लगे. जानकारी के मुताबिक मरने वाले लोग पंजाब के रहने वाले हैं. यानी जानबूझकर पंजाबियों को निशाना बनाया गया है. बलूचों का मानना ​​है कि पंजाबी उनके संसाधनों पर कब्ज़ा कर रहे हैं. ऐसे में बलूच उग्रवादी आए दिन उन्हें निशाना बनाते रहते हैं. घटना के बाद पाकिस्तानी पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल ले जाने लगी.

मुख्यमंत्री सरफराज बुगती ने कहा-

बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुगती ने घटना की निंदा की है. उन्होंने मरने वालों के परिवारों के प्रति दुःख जताया. उन्होंने कहा है कि इस तरह निर्दोष लोग और मासूमों को मारने वाले कायर आतंकियों को आसानी से छोड़ा नहीं जाएगा. इस घटना की जिम्मेदारी उग्रवादी संगठन बलूच लिबरेशन आर्मी ने ली है. जानकारी के मुताबिक इस घटना में 5 लोग घायल भी हुए हैं. पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, हाईवे पर ही कई गाड़ियों में आग लगा दी गई.

पंजाबियों से क्यों चिढ़ते हैं बलूच

इससे पहले अप्रैल में भी ऐसी ही घटना सामने आई थी. बलूचिस्तान प्रांत के नोशकी अगला इलाके में बंदूकधारियों ने पंजाब प्रांत के रहने वाले नौ युवकों को बस से उतारकर उनकी हत्या कर दी. पाकिस्तान में पश्तून, बलूच और मुहाजिरों को मान्यता देने के लिए लंबे समय से आंदोलन चल रहे हैं. इस वजह से वे पाकिस्तान की सीमा भी मानने को तैयार नहीं हैं. बच्चों का कहना है कि उन्हें पाकिस्तान में शामिल करने से संसाधनों का दोहन होता है और सत्ता में उनका कोई दखल नहीं रहता. सत्ता में पंजाबियों के प्रभुत्व के कारण बलूच उनके दुश्मन बन गए हैं।

Also read….

ऐश्वर्या राय की बेटी आराध्या ने 3 साल की उम्र में पूछे बड़े सवाल, मां की बोलती हो गई बंद!

Airtel दे रहा है इन राज्यों में फ्री डेटा प्लान, जल्दी ले कही देर न हो जाएं

Advertisement