Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • एमी जैक्सन और एड वेस्टविक ने इटली में की ड्रीमी डेस्टिनेशन वेडिंग, तस्वीरें वायरल

एमी जैक्सन और एड वेस्टविक ने इटली में की ड्रीमी डेस्टिनेशन वेडिंग, तस्वीरें वायरल

नई दिल्ली: बॉलीवुड और हॉलीवुड एक्ट्रेस एमी जैक्सन ने अपने बॉयफ्रेंड एड वेस्टविक के साथ शादी के बंधन में बंधकर फैंस को खुशखबरी दी है। इस जोड़ी ने इटली में एक डेस्टिनेशन वेडिंग की, जहां उन्होंने ईसाई रीति-रिवाजों के अनुसार शादी की रस्में पूरी कीं। शादी की शुरुआत एक यॉट पार्टी से हुई, जिसमें कपल […]

Advertisement
एमी जैक्सन और एड वेस्टविक ने इटली में की ड्रीमी डेस्टिनेशन वेडिंग, तस्वीरें वायरल
  • August 25, 2024 11:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली: बॉलीवुड और हॉलीवुड एक्ट्रेस एमी जैक्सन ने अपने बॉयफ्रेंड एड वेस्टविक के साथ शादी के बंधन में बंधकर फैंस को खुशखबरी दी है। इस जोड़ी ने इटली में एक डेस्टिनेशन वेडिंग की, जहां उन्होंने ईसाई रीति-रिवाजों के अनुसार शादी की रस्में पूरी कीं। शादी की शुरुआत एक यॉट पार्टी से हुई, जिसमें कपल के करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य शामिल हुए।

शादी की तस्वीरें

आज यानी 25 अगस्त को, एमी और एड ने अपनी शादी की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं। इन तस्वीरों में एमी जैक्सन ने सफेद ऑफ-शोल्डर गाउन पहना हुआ है, जिसमें वह बेहद सुंदर लग रही हैं। वहीं, एड वेस्टविक ने मैचिंग ब्लेज़र और शर्ट के साथ ब्लैक पैंट पहनी है। तस्वीरों में जहां पहली तस्वीर में एड अपनी पत्नी एमी को प्यार भरी नजरों से देख रहे हैं, वहीं दूसरी तस्वीर में दोनों कैमरे के सामने पोज देते नजर आ रहे हैं। कपल ने तस्वीरों के साथ एक प्यारा कैप्शन लिखा, “जर्नी तो अभी शुरू हुई है,”। इस रोमांटिक जोड़ी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ed Westwick (@edwestwick)

‘सिंह इज ब्लिंग’ एक्ट्रेस

एमी जैक्सन के बॉलीवुड में कई चाहने वाले है। उन्होंने अपनी बॉलीवुड करियर की शुरुआत प्रतीक बब्बर के साथ फिल्म ‘एक दीवाना था’ से की थी। इसके बाद उन्होंने अक्षय कुमार के साथ ‘सिंह इज ब्लिंग’ और नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ ‘फ्रीकी अली’ जैसी फिल्मों में भी काम किया। एमी को आखिरी बार विद्युत जामवाल के साथ फिल्म ‘कमांडो’ में देखा गया था।

 Amy Jackson starrer 'Singh is Bliing'

एमी जैक्सन लव लाइफ

एमी जैक्सन के लव लाइफ की बात करे तो वो पहले लव लाइफ जॉर्ज पानायियोटौ के साथ रिलेशनशिप में थीं। इतना ही नहीं साल 2019 में दोनों एक दूसरे से सगाई भी कर ली थी. हालांकि बाद में दोनों अगल हो गए और सितंबर 2021 में एमी ने जॉर्ज के बेटे एंड्रियास को जन्म दिया था। वहीं अब एमी और एड साथ में नई शुरुआत करने जा रहे है।

यह भी पढ़ें: जन्माष्टमी से पहले राधारानी के अवतार में नजर आई तमन्ना भाटिया, लुक हुआ वायरल

Advertisement